क्षेत्रीय
09-Jun-2023

सीहोर के शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खटपुरा में शादी का झांसा देकर एक 20 वर्षीय युवती के साथ आरोपी रोहित दे रागी पिता रमेश देरागी निवासी तिलंदी जिला रायसेन ने दुष्कर्म किया बता दे की युवती आरोपी के दूर के रिश्ते में लगती थी जिसका फायदा उठाकर व शादी का झांसा देकर आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया पीड़ित युवती के आवेदन पर शाहगंज पुलिस ने धारा 376 ऑब्लिक 2 ऑब्लिक व 506 के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया ले लिया बही आरोपी युवक की तलाश की जा रही हे।


खबरें और भी हैं