1. पांचवी और आठवीं की परीक्षा कैंसिल राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा जिले में संचालित हो रही कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड पैटर्न में गणित की परीक्षा स्थगित कर दी गई है गणित की यह परीक्षा 3 अप्रैल को होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों के कारण राज्य शिक्षा केंद्र संचालक धनराजू एस के द्वारा परीक्षा स्थगित करने के निर्देश सभी जिलों को दिए गए हैं। इसी प्रकार 1 अप्रैल को कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के द्वारा जो संस्कृत की परीक्षा दी गई थी इस परीक्षा को भी गोपनीयता संबंधी कारणों से रद्द कर दिया गया है। कक्षा आठवीं में तृतीय भाषा अंतर्गत संस्कृत भाषा का चयन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन फिर से किया जाएगा। 2. लाडली बहना योजना में लापरवाही पर सचिव निलंबित लाडली बहना योजना में लापरवाही करने पर घोघरी रैय्यत ग्राम पंचायत के सचिव महेश विश्वकर्मा को जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों कलेक्टर शीतला पटले और जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल के द्वारा परासिया जनपद पंचायत का निरीक्षण किया गया था जहां पर निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत घोघरी रैय्यत में लाडली बहना योजना के पंजीयन के लिए कुल 455 का लक्ष्य देने के बावजूद यहां की प्रोग्रेस रिपोर्ट शून्य आई थी। इस मामले में जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल द्वारा पंचायत सचिव महेश विश्वकर्मा को कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह अब घोघरी रैय्यत का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत गाजनडोह के सचिव राजकुमार पगारे को दिया गया है। 3. लाडली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने ली बैठक लाडली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बीते दिनों जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें मुख्यमंत्री के द्वारा लाडली बहना योजना के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर शीतला पटलेजिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल एडीएम ओपी सनोड़िया भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित अन्य अधिकारी और भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे। 4. महावीर जयंती पर निकली जिनधर्म प्रभावना वाहन रैली सकल जैन समाज के द्वारा श्री 1008 तीर्थंकर महावीर स्वामी का 2622 वां जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जा रहा है। आज 1008 तीर्थंकर महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के द्वारा समस्त जिनालयों में ध्वजारोहण के लिए जिनधर्म प्रभावना वाहन रैली निकाली गई। 5. मेडिकल कॉलेज के छात्रों में हुआ विवाद छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में आज विवाद हो गया। जिसमें कॉलेज कैंपस में रहने वाले मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बाहर मांधाता कॉलोनी में किराए पर रहने वाले मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए क्षेत्रवासियों पर भी कॉलेज कैंपस में रहने वाले मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर दोनों पक्षों को समझाइश दी गई है। बताया जाता है कि इस मामले में कोई भी एफ आई आर दर्ज नहीं हुई है। 6. चैत्र नवरात्र पर जवारे का विसर्जन चैत्र नवरात्र के अवसर पर बोहता संतोषी माता मंदिर में सरिता मालवीय के द्वारा अपने शरीर पर 9 दिनों के लिए कलश की स्थापना की गई थी नवरात्रि के बाद आज उनके द्वारा जवारे और कलश का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। 7. 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में 432 जोड़ों ने लिया हिस्सा मधुबन कॉलोनी के पास एसएएफ ग्राउंड में गायत्री परिवार के द्वारा 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है 5 दिवसीय इस महायज्ञ में 432 जोड़ो ने हिस्सा लिया है। जिनके द्वारा विधि विधान से यज्ञ पूजन किया जा रहा है। बता दे कि मधुबन कॉलोनी में स्थित गायत्री मंदिर में गायत्री माता की नवनिर्मित प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इसी उपलक्ष में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार के द्वारा किया जा रहा है। 8.मसीही समाज ने मनाया पाम संडे मसीही समाज के द्वारा आज पाम संडे मनाया गया। इस अवसर पर चर्च में विशेष प्रार्थना का दौर चला। बता दे कि आज ही के दिन प्रभु यीशु यरूशलम पहुंचे थे। जहां स्थानीय लोगों के द्वारा उनका खजूर की डालिया लहराते हुए स्वागत किया गया था। इसी की याद में प्रतिवर्ष मसीही समाज के द्वारा पाम संडे मनाया जाता है। 9. अनगढ़ हनुमान मंदिर में राम कथा अनगढ़ हनुमान मंदिर में रामकथा का आयोजन चल रहा है जिसमें भगवान श्री राम की लीलाओं का मनोहारी वर्णन किया जा रहा है। रामकथा का आयोजन हनुमान जयंती तक जारी रहेगा। इस कथा को सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। 10. पुरानी पेंशन के लिए 16 अप्रैल को होगा धरना पुरानी पेंशन बहाली के लिए आज जिला स्तरीय बैठक का आयोजन संयुक्त कर्मचारी अधिकारी मोर्चा के तत्वाधान में किया गया था। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के लिएरणनीति बनाई गई है इसके तहत अब 16 अप्रैल को जिला स्तर पर एनपीएस धारी कर्मचारी अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट परिसर के सामने जवाहर ग्राउंड में रैली निकालकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।