रेप के आरोपी को पुलिस ने मार दी गोली असम के कोकराझार में रेप के एक आरोपी ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की जिसके बाद उसे जवानों ने गोली मार दी. हालांकि गोली आरोपी के पैर में मारी गई जिसके बाद वहां भागने में नाकाम रहा. आरोपी की पहचान फोरिजुल रहमान के तौर पर हुई है जिसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल कोकराझार जिले में दो नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार और हत्या के आरोपियों में से एक को पुलिस जांच के दौरान घटनास्थल पर ले जा रही थी. उसी क्रम में उनसे पुलिस पर हमला कर दिया और मौके से भागने की कोशिश करने लगा. मिल्खा सिंह का कोरोना से निधन पूर्व भारतीय लीजेंड स्प्रिंटर मिल्खा सिंह का कोरोना की वजह से निधन हो गया है। उनका चंडीगढ़ के PGIMER में इलाज चल रहा था। 5 दिन पहले उनकी पत्नी निर्मल कौर का पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशंस के कारण निधन हुआ था। 60,739 संक्रमितों की पहचान देश कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। शुक्रवार को 60,739 संक्रमितों की पहचान हुई, 97,779 मरीज ठीक हो गए, जबकि 1,645 ने जान गंवा दी। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 38,709 की कमी आई। कश्मीर के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक प्रधानमंत्री मोदी ने 24 जून को दिल्ली में कश्मीर के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसे कश्मीर में पॉलिटिकल प्रक्रिया की ओर बड़ी शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. हाल ही में कश्मीरी राजनीतिक दलों के गुपकार एलायंस ने कहा था कि वो केंद्र के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. 51 साल के हुए राहुल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 51 साल के हो गए हैं. राहुल ने कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात के मद्देनजर इस साल जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 19 जून को उनके जन्मदिन के मौके पर किसी तरह के जश्न का आयोजन नहीं करें. कोई होर्डिंग या पोस्टर न लगाएं, बल्कि अपने पास उपलब्ध संसाधन का इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए करें.