क्षेत्रीय
30-Nov-2019

सीहोर जिले के आष्टा तहसील के ग्राम बापचा बरामद का पी.एस. जी. एम. मिडील स्कूल मिडिल स्कूल तो नाम का ही है पर इसमें 9 से 10 तक बच्चे बैठते हैं सरकार ने तो मान्यता आठवीं तक दी है पर देखने में आया कि स्कूल में नई फर्नीचर नहीं लेट बाथ भी नही है दूसरी तरफ शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है दूसरी तरफ बच्चों का कहना है कि सर हमें लात घुसा से मारते हैं जब हमने हमारे मम्मी पापा को बताया उनसे भी सर लोगों ने बदतमीजी से बात की


खबरें और भी हैं