बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान(Salman Khan) को जान से मारने का धमकी भरा लेटर मिला है. सलमान खान के पिता सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र उन्हें मिला. इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Waala) कर देंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. खत सुबह 7:30 से 8:00 बजे के करीब सलीम खान को मिला. बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्श के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और जांच में लग गई है. लोकेश कनगराज की अपकमिंग फिल्म का बेसब्रि से इंतजार बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'विक्रम' धमाल मचा रही है। यही कारण है कि फैंस लोकेश कनगराज की अपकमिंग फिल्म का बेसब्रि से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि तमिल अभिनेता विजय इस वक्त वामसी पड़िपल्ली निर्देशित फिल्म 'थलापति 66' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में विजय के अलावा रश्मिका मंदाना और सरथ कुमार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अपने करियर की 525वीं फिल्म बनाने जा रहे अनुपम खेर 67 साल के एक्टर अनुपम खेर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 38 साल पूरे कर चुके हैं। अब वो अपने करियर की 525वीं फिल्म बनाने जा रहे हैं। अनुपम इस फिल्म को लेकर कितना एक्साइटेड हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, उन्होंने ऑडियंस से ही फिल्म का टाइटल पूछ लिया है। साथ ही उन्होंने फैंस के साथ इसके चार ऑप्शन भी शेयर किए हैं।