अब समझो गया कोरोना ! कोरोना एक्टिव केस की संख्या पिछले 203 दिन में सबसे कम देश में बीते दिन 18,833 नए कोरोना केस मिले, जिससे अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 3.38 करोड़ हो गई। यह लगातार 12वां दिन है जब कोविड के नए मामले 30 हजार से कम आए हैं। पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 6,215 की कमी आई। राहुल ने लखनऊ एयरपोर्ट पर धरना दिया कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से लखीमपुर के लिए रवाना हुई । इससे पहले राहुल गांधी ने एयरपोर्ट पर ही धरना दिया। प्रशासन की तरफ से लखीमपुर जाने की इजाजत मिलने के बाद भी राहुल के धरने को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई। सुप्रीम कोर्ट की पटाखा कंपनियों को फटकार सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों के इस्तेमाल पर कहा कि उत्सव दूसरों के जीवन की कीमत पर नहीं हो सकता। कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि हम जश्न मनाने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यह दूसरों के जीवन की कीमत पर नहीं होना चाहिए। देश में मुख्य समस्या प्रतिबंधों को लागू करने की है। किसी भी व्यक्ति को किसी एक वर्ग को नाखुश नहीं करना चाहिए। अदालत ने रोक के बावजूद पटाखों में प्रतिबंधित सामग्रियों के इस्तेमाल पर कंपनियों को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि हम आपको ऐसी सामग्रियों को गोदाम में भी रखने की इजाजत नहीं देंगे। बेंजामिन लिस्ट और डेविड मैकमिलन को केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार जर्मनी के बेंजामिन लिस्ट और अमेरिका के डेविड मैकमिलन को इस साल का केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार मिला है। एसिमेट्रिक ऑर्गेनकैटालिसस पर रिसर्च के लिए इन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है। रेलकर्मियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस सरकार ने नॉन गजेटेड रेल कर्मियों को 78 दिन का बोनस देने का फैसला किया है। इसका फायदा 11,56,000 कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इस पर सरकार कुल 1,985 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है। महमूद गजनवी की कब्र पर पहुंचा तालिबानी नेता अनस हक्कानी तालिबानी नेता अनस हक्कानी ने महमूद गजनवी की कब्र का दौरा किया। गजनवी ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर पर कई बार हमला किया था। कुख्यात 'हक्कानी नेटवर्क' के तालिबान के नए आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के छोटे भाई अनस हक्कानी ने गजनवी को 'एक प्रसिद्ध मुस्लिम योद्धा' करार दिया। NEET SS परीक्षा इस साल पुराने पैटर्न पर ही होगी केंद्र सरकार और राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि NEET-SS यानि सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा इस साल पुराने पैटर्न के तहत ही होगी। एशिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कोर्ट को बताया कि नया पैटर्न अगले साल से लागू होगा। केंद्र सरकार ने पुराने पैटर्न से परीक्षा के आयोजन के लिए सुप्रीम कोर्ट से 2 महीने का समय मांगा है। मुरैना में UP के 3 पुलिसकर्मियों समेत 4 की मौत मध्यप्रदेश में मुरैना के बानमोर में उत्तरप्रदेश की पुलिस के साथ बड़ा हादसा हो गया। उनकी गाड़ी डंपर में पीछे से घुस गई, जिसमें मौके पर ही तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक कॉन्स्टेबल और ड्राइवर को ग्वालियर रेफर किया गया। सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर 15 रुपए महंगा हुआ पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 15 रुपए की बढ़ोतरी की है। दिल्ली-मुंबई में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत अब 899.50 रुपए हो गई है। 5 किलोग्राम सिलेंडर की नई कीमत अब 502 रुपए है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। रामायण के 'रावण' के निधन पर PM मोदी ने शोक जताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके अरविंद त्रिवेदी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हमने अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है, जो न केवल एक असाधारण अभिनेता थे, बल्कि जनसेवा के प्रति जुनूनी थे। भारतीयों की कई पीढ़ियां उन्हें रामायण टीवी धारावाहिक में उनके काम के लिए याद करेंगी। जापान में 5.9 तीव्रता का भूकंप जापान के उत्तर-पूर्वी इलाके में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 रही। राहत की बात यह है कि सुनामी की चेतावनी जारी नहीं हुई है। बाजार में बिकवाली हावी कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आखिरी के घंटों में बाजार में जबरदस्त बिकवाली हुई। जिसके चलते सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 880 पॉइंट और निफ्टी 270 पॉइंट तक टूट गया। अंत में सेंसेक्स 555 पॉइंट यानी 0.93% गिरकर 59,189 पर और निफ्टी 176 पॉइंट यानी 0.99% की गिरावट के साथ 17,646 पर बंद हुआ।