क्षेत्रीय
सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुँचे जहाजपुरा गांव , ग्रामीणों को किया संबोधित .. - कांग्रेस और कमलनाथ ने सारी अच्छी योजनाएं बंद कर दी थी ..लेकिन अब हम सब योजनाओं को पूना शुरू कर रहे है - हमने सरकार में आते ही रिकार्ड गेंहू खरीदा , खराब फसलों की बीमा राशि भी हम देंगे ..मुआवजा वितरण शुरू होगा - लेकिन कोरोना से सावधान रहना होगा - बाढ़ पीड़ितों के लिए लगातार काम किये कोई जनहानि नही होने दी पहले चल रही सभी योजनाओं के साथ संभल योजना एवं किसी भी आदमी के मरने के बाद उसके दाह संस्कार के लिए 5 हजार नगद दिया जायेगा।