राष्ट्रीय
20-Jan-2022

कोरोना की डराने वाली रफ्तार, टूटा आठ महीने का रिकॉर्ड कोरोना की तीसरी लहर जितनी खतरनाक हो रही है उससे अधिक संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख, 17 हजार, 352 (3,17,532) नए मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार की तुलना में 35 हजार अधिक हैं। हरकत में सरकार अरुणाचल प्रदेश के एक युवक के लापता होने के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है. भारतीय सेना के स्थानीय कमांडर ने हॉटलाइन पर चीनी सेना से संपर्क किया है, ताकि युवक की सुरक्षित वापसी हो सके. उधर, अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सांसद तापिर गाओ ने दावा किया है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने राज्य में भारतीय क्षेत्र के अपर सियांग जिले से 17 साल के एक किशोर का अपहरण कर लिया है. पाकिस्तानी जनता नाराज आर्थिक तंगी से जूझ रही पाकिस्तान सरकार अब भारत-पाकिस्तान को जोड़ने वाले अटारी-वाघा बॉर्डर से महज 28 किलोमीटर दूर रावी नदी के किनारे पर एक मेगा सिटी बसाने का प्लान लेकर आई है। इसे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये ग्रीन सिटी होगी, जो पॉल्यूटेड हो चुकी रावी नदी को भी बचाने का काम करेगी। वही पाकिस्तानी जनता इस प्रोजेक्ट से नाराज है। चौथे दिन आज शेयर बाजार में गिरावट हफ्ते के चौथे दिन आज शेयर बाजार में गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 40 पॉइंट्स गिर कर 59,690 पर कारोबार कर रहा है। इंफोसिस का शेयर 2% गिरा है। कल यह 2.85% टूटकर बंद हुआ था। पहले मुकाबले में भारत हारा दक्षिण अफ्रीका ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 31 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। केएल राहुल ने एक बार फिर से कप्तान के तौर पर निराश किया और अनुभवी गेंदबाज अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने नहीं चल पाए।


खबरें और भी हैं