1 केंद्र सरकार द्वारा लाये गये किसान विधेयक से देश भर के किसानों में नाराजगी है जबकि सरकार का कहना है कि ये किसानों के हित में है। लेकिन लगता है कि अब देश भर के किसान कृषि कानून के विरोध में संसद से लेकर सड़क तक की लड़ाई पर उतरने का मूड बना चुके हैं। हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक इसके लिए देशभर के अलग-अलग किसान संगठनों के नेताओं ने गुरुवार को घोषणा की है कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में 26 नवंबर से दिल्ली में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें राजधानी में नहीं घुसने दिया जाता है तो दिल्ली जाने वाली सड़कों को जाम कर दिया जाएगा। 2 धातु, बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से मंगलवार को सेंसेक्स 315 अंक की बढ़त के साथ नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 44,161.16 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर गया. अंत में सेंसेक्स 314.73 अंक या 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,952.71 अंक के अपने नए उच्चस्तर पर बंद हुआ इसी तरह नेशनल स्टॉक का एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 12,934.05 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक गया. अंत में निफ्टी 93.95 अंक या 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,874.20 अंक पर बंद हुआ. यह इसका नया उच्चस्तर है. 3 करीबन दो महीने बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (व्डब्) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से आज बढ़ोत्तरी कर दी है। पेट्रोल की कीमत में 17 पैसा प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। अब दिल्ली में इसकी कीमत 81.23 रुपए प्रति लीटर हो गई है। एक दिन पहले यह 81.06 रुपए पर थी। इसी तरह डीजल की रिटेल कीमत 22 पैसा बढ़कर 70.68 रुपए प्रति लीटर हो गई है। 4 शेयर खरीद-फरोख्त के बाजार में ब्रोकरेज पर छूट को लेकर छिड़ी जंग के बीच कोटक सिक्योरिटीज ने इंट्राडे ट्रेडिंग यानी दिन-दिन के कारोबार में ब्रोकरेज शुल्क नहीं लेने की घोषणा की है। बाकी सभी तरह के कारोबार के लिए कंपनी ग्राहकों से 20 रुपये प्रति लेन-देन शुल्क लेगी। कोटक सिक्योरिटीज ने इंट्राडे ट्रेडिंग करने पर ब्रोकरेज शुल्क नहीं लेने की गुरुवार को घोषणा की। 5 बिड़ला और लोढ़ा ग्रुप के बीच दशक भर से चल रहे कानूनी विवाद के बीच हर्ष वर्धन लोढ़ा को एमपी बिड़ला ग्रुप की पांच निवेश कंपनियों के निदेशक मंडल से हटा दिया गया है। वहीं, लोढ़ा ने इस कदम को कोर्ट में चुनौती देते हुए इसे गैरकानूनी बताया है। कलकत्ता हाई कोर्ट के रिटायर जस्टिस मोहित एस शाह के फैसलों को चुनौती देने वाली कई याचिकाएं दायर की गई हैं। इसमें उनका वह फैसला भी शामिल है, जिसमें एमपी बिड़ला ग्रुप की पांच निवेश कंपनियों के अध्यक्ष हर्ष वर्धन लोढ़ा को हटाने का फैसला भी शामिल है। 6 खनन सेक्टर के उद्योग समूह वेदांता ने सरकार द्वारा निजीकरण के लिए पेश की गई सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड में खरीदारी के लिए प्रारंभिक रुचि दिखाई है और बोली जमा कराई है। इस कंपनी ने इसमें सरकार की पूर्ण हिस्सेदारी और संपत्ति की खरीदारी में अपनी रुचि दर्शाई है।वेदांता ने अधिकृत रूप से बयान दिया है कि बीपीसीएल के लिए वेदांता की तैयारी अभी प्रारंभिक स्तर पर है। कंपनी के वर्तमान तेल और गैस कारोबार के लिए ये संबंधित कदम उठाया गया है और भविष्य के लिए ये कदम फायदेमंद साबित होगा ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया है। 7 आस्ट्रिया, इटली और भारत में इंटरनेट कंपनियों जैसे फेसबुक आदि के लोकल रेवेन्यू पर टैक्स के मामले में अमेरिका जल्द ही इसकी जांच का रिजल्ट जारी करेगा। इससे विरोधी टैक्स की भावना का रास्ता साफ हो सकेगा।इन तीन देशों को इसलिए निशाने पर लिया गया है क्योंकि यह इन देशों ने डिजिटल टैक्स की शुरुआत की है। यह तीनों गूगल जैसी कंपनियों पर लोकल रेवेन्यू पर टैक्स लगा रहे हैं। 8 खाद्य तेल की बढ़ती कीमतें सरकार के लिए चिंता का कारण बन गई हैं. पिछले एक साल में मूंगफली, सरसों, वनस्पति तेल, सोयाबीन, सूरजमुखी और पाम तेल के औसत दामों में 20 फीसदी से 30 फीसदी वृद्धि हुई है. सूत्रों ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंत्रियों के एक समूह की बैठक हुई थी, जिसमें खाद्य तेल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा हुई थी. 9 हल्दी के दाम काफी टूट चुके हैं. कोरोना की महामारी शुरू होने के बाद हल्दी की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी. इसकी वजह यह है कि हल्दी का इस्तेमाल इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर किया जाता है. अब हल्दी की कीमतों में नरमी आने की कई वजहें हैं. इसकी बिक्री आगे नरम रहने का अनुमान है. इस साल इसका उत्पादन 20 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है. इससे कारोबारियों के पास स्टॉक काफी बढ़ सकता है. इन वजहों से इसके भाव टूट रहे हैं. 10 दानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अदानी की निजी दौलत में जबरदस्त इजाफा हुआ है. इसकी जानकारी अदानी ग्रुप की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण से मिली है. साल 2020 में भारतीय उद्योगपतियों में गौतम अडानी की संबत्ति सबसे अधिक बढ़ी है.अदानी की दौलत साल 2020 में अभी तक 19.4 अरब डालर बढ़कर 30.7 अरब डालर हो गई है.