राष्ट्रीय
29-Jun-2022

हत्या के बाद पूरे उदयपुर में जगह-जगह पुलिस तैनात राजस्थान में टेलर कन्हैयालाल की तालिबानी तरीके से की गई हत्या के बाद पूरे उदयपुर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद है और एक महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है। प्रशासन ने भीड़ जुटने पर पाबंदी लगा दी है और इस बीच भाजपा ने उदयपुर बंद बुलाया है। वहीं, दो आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को हत्या के 4 घंटे बाद अरेस्ट कर लिया गया है। इस बीच NIA और SIT उदयपुर पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- अंतरराष्ट्रीय साजिश! मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उदयपुर में हुई घटना जघन्य है. उन्होंने कहा कि अनुभव कहता है कि बिना किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश के घटना नहीं हो सकती. गुरुवार सुबह विशेष सत्र बुलाने का ऐलान महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के सामने आखिरकार फ्लोर टेस्ट की चुनौती आ ही गई। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार रात अविश्वास प्रस्ताव की चिट्ठी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को दी थी।उसके बाद कोश्यारी ने गुरुवार सुबह विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 30 जुलाई यानी गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। यह 11 बजे सुबह शुरू होगा और किसी भी हालत में 5 बजे से पहले इसे पूरा कर लिया जाए। जानकारी के मुताबिक, फ्लोर टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित भारत में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित हो जाएगा. सरकार इसमें अब किसी भी तरह की छूट नहीं देने वाली है. सरकार के इस फैसले की वजह से पैक्ड जूस, सॉफ्ट ड्रिंक्स और डेयरी प्रोडक्ट (Dairy Products) बनाने और बेचने वाली कंपनियों को तगड़ा झटका दिया है. एक जुलाई से इस प्रतिबंध के लागू होने के बाद बेवरेज कंपनियां प्लास्टिक स्ट्रॉ (Plastic Straw) के साथ अपने प्रोडक्ट को नहीं बेच पाएंगी. शेयर मार्केट बुधवार को गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर मार्केट हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स आज 554 पॉइंट गिरकर 52,623 पर और निफ्टी 148 पॉइंट की गिरावट के साथ 15,701.70 खुला। सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, FMCG और प्राइवेट बैंक के शेयर्स में है।


खबरें और भी हैं