जबरदस्त गिरावट पर खुला बाजार शेयर बाजार में गुरुवार बड़ी गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 53,000 के करीब के स्तर दिखाई दे रहे हैं. निफ्टी भी 1.7 फीसदी से ज्यादा टूटा है. बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स 53,070 पर खुला है और निफ्टी की शुरुआत 15,917 के लेवल पर हुई है. ओपनिंग मिनटों में ही सेंसेक्स और निफ्टी 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाजार खुलने के साथ ही लगभग 370 शेयरों में तेजी आई है, 1629 शेयरों में गिरावट आई है और 73 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. गुरुवार को LPG गैस के दामों में बढ़ोतरी देश में मंहगाई की मार थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को LPG गैस के दामों में बढ़ोतरी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 3.50 रुपए सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8 रुपए का इजाफा किया गया है। इसी के साथ देश में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1005 रुपए के पास पहुंच गई है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है, जब देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग पहले से ही परेशान हैं। ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश पूर्व एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा ने वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश कर दी है. बताया जा रहा है कि सर्वे रिपोर्ट में अजय मिश्रा ने दावा किया है कि ज्ञानवापी परिसर में उत्तर से पश्चिम दीवार के कोने पर पुराने मंदिरों का मलबा मिला जिस पर देवी-देवताओं की कलाकृति बनी हुई थीं. इसके अलावा उत्तर से पश्चिम की तरफ चलते हुए बीच के सिलावट पर शेषनाग की कलाकृति और नागफनी जैसी आकृतियां भी देखी गई हैं. मस्जिद और ताजमहल के बाद अब कुतुबमीनार ज्ञानवापी मस्जिद और ताजमहल के बाद अब कुतुबमीनार। पुरातत्व विभाग के एक पूर्व अफसर ने कुतुबमीनार पर नई बात बताई है। कहा कि ये मीनार नहीं सन टॉवर है, जिसे विक्रमादित्य ने बनाया था। दावा है कि इसके सबूत भी हैं। उधर, ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे की रिपोर्ट आज सिविल कोर्ट में पेश हो सकती है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा कि सिविल कोर्ट का सर्वे कराने का आदेश सही था या नहीं। पहली स्वदेशी एंटी-शिप मिसाइल तैयार भारतीय नौसेना और डिफेंस रिसर्च और डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने नेवी के लिए पहली स्वदेशी एंटी-शिप मिसाइल तैयार की है। इसे एक हेलिकॉप्टर से लॉन्च किया गया। यह ट्रायल ओडिशा के बालासोर में किया गया। ये मिसाइल 100 किलो वजन के साथ 55 किलोमीटर दूर दुश्मन का जहाज तबाह कर सकती है। एक महीने पहले नेवी ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी शिप वर्जन का भी टेस्ट किया था।