रामकथा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा बालाघाट के पागलों का झुंड है रकम दोगुनी करने के नाम पर मुंडेसर्रा सरपंच ने की करोड़ों की धोखाधड़ी पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्रसिंह के खिलाफ आप पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन 23 और 24 मई को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भादुकोटा में आयोजित रामकथा के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र शास्त्री ने कही। उन्होंने कहा कि वनवाासी रामकथा में बालाघाट के पागलों का झुंड है। याद रखना जब भारत पर अंग्रेज आतताईयोंए अत्याचार कर रहे थेए उस दौरान जंगल से भगवान बिरसा मुंडा ने बीड़ा उठाकर अंग्रेजों को लोहे के चने चबाने पर मजबूर कर दिया था। भगवान बिरसा मुंडा की जो बिगुल फूंका था। उसका असर इतिहास में नजर आता है। किरनापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुंडेसर्रा के सरपंच अजय पिता जवाहरलाल पांचे व गोविंद पिता दिलीप पांचे ने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों से १० दिन से १ माह के भीतर रकम दोगुनी करने के नाम पर करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी की गई। जिसकी शिकायत पीडि़तों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुुंच एसपी के नाम शिकायत पत्र देकर शीघ्र रकम वापस लौटाने व दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। मध्यप्रदेश शासन के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्रसिंह सिसोदिया के द्वारा कर्मचारियों की बैठक में कहा कि अधिकारियों का मैं स्थानांतरण बालाघाट व ङ्क्षछदवाड़ा करवा दूंगा। वे बालाघाट व ङ्क्षछदवाड़ा जिले को पिछड़ा समझते है। जिनकी बयानबाजी की निंदा करते हुये आम आदमी पार्टी द्वारा बुधवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आम पार्टी ने स्थानीय कालीपुतली चौक में विरोध प्रदर्शन करते हुये मंत्री महेन्द्रसिंह सिसोदिया को इस बयानबाजी के लिए माफी मांगे जाने की मांग की है। २५ मई को लामता के स्टेडिम में होने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने बालाघाट कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक लामता स्टेडिम पहुँचकर कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपेड का जायजा लिया गया । बालाघाट जिले के कलेक्टर डॉ गिरिशकुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) परसवाड़ा तहसीलदार बालाघाट एवम अन्य अधिकारियो को कार्यक्रम व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई । परसवाड़ा विधानसभा के लामता क्षेत्र क़े ढुटी ग्राम से ढुटी बांध पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति में है ग्रामीणों की मांग पर आयुष मंत्री के प्रयास से आर एस एस विभाग से एक करोड़ अडतालिश लाख की स्वीकृति से मार्ग का निर्माण कार्य कराया जाना है जिसे ठेकेदार द्वारा प्रथम चरण में ही मुरुम के एवज में काली मिट्टी से भरन भरकर बिना रोलर चलाये कार्य किया है जो पूर्ण रूप से गुणवत्ता विहीन कार्य है जिसकी शिकायत होने पर भी विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदार द्वारा सी सी रोड का निर्माण कार्य कराना प्रारम्भ कर करवा दिया गया है मध्यप्रदेष कब्बड्डी संघ के तत्वावधान मे अगामी 27 मई से आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सीनियर महिला कब्बड्डी प्रतियोगिता को लेकर आज मध्यप्रदेष कब्बड्डी संघ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष राजेष पाठक ने प्रेस वार्ता लेकर कार्यक्रम के सम्बंध मे जानकारी दी । इस दौरान मध्यप्रदेष कब्बड्डी संध जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह कछवाह सचिव रमेष दिक्षित अजय मिश्रा अनिल गुरनानी एवं कन्हैया पात्रे उपस्थित रहे । यह प्रतियोगिता 27 मई से प्रारंभ होकर 30 मई को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन होगा ।