1 डेंजर रोड से बायपास बनाने के विरोध में गुरूवार को शहर के पर्यावरण प्रेमी और समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने कलेक्टर से मुलाकात कर बायपास बनाने का विरोध जताया। लगभग एक घंटे तक कलेक्टर और विभिन्न समाजसेवियोंके बीच हुई बैठक में बायपास का कोई विकल्प नहीं निकल पाया। साथ ही प्रशासन भी खुले तौर से बायपास के विकल्प तलाशने की बात को लेकर बचते नजर आया। हालांकि, प्रशासन के इस रवैये से लोगों में नाराजगी नजर आ रही है। 2 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को देर रात्रि में आईसीएमआर लैब जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 14 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र 56 हो गई है। 14 मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविडअस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 3 26 जुलाई को झालीवाडा-कौलीवाड़ा मार्ग के बीच २५ टन अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक से भरा ट्रक का स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण सडक़ के किनारे खेत में जाकर पलट गया । जबकि इस संबंध में प्रशासन और पुलिस को कोई सूचना नही दिये जाने से गंभीर लापरवाही का संकेत मिलता है। जबकि पूर्व में इसी तरह की एक घटना नवंबर २००१ में बैहर मार्ग पर लोगूर घाटी में मंयूर बिन्दू के पास घटित हुई थी जिसमें नक्सलीयों ट्रक से ले जाये जा रहे अमोनियम नाइटेऊट की खेप में से ९ टन अमोनियम नाइटेऊट लूट लिया था। 4 कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च से देश मे लाकडाउन लगाया गया था। जिससे देश के साथ साथ शहर के गरीब तबके के लोगो की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है। इसी तरह का एक नजारा बालाघाट नगरीय क्षेत्र बुढ़ी में देखने को मिला जहां मोहसीन बस सर्विस के परिचालक रवि ठाकरे ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 5 लोक अभियोजन संचालनालय मप्र के संचालक ,पुलिस महानिदेशक पुरूषोतम शर्मा द्वारा पर्यावरण जागरूकता हेतु क्लीन एण्ड ग्रीन पर्यावरण अभियान सम्पूर्ण प्रदेश मे चलाया जा रहा है। इसी तारम्य में जिला लोक अभियोजन कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों एंव कर्मचारियों ने आकाशवाणी केन्द्र के पास स्थित होमगार्ड लाईन में पर्यावरण जागरूकता हेतु क्लीन एण्ड ग्रीन पर्यावरण अभियान चलाया 6 चांगोटोला पंचायत अंतर्गत संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर बौद्ध विहार का निर्माण चांगोटोला थाना के सामने सामाजिक बंधुओं के द्वारा किया गया है जिसमें भूमि के किनारे से राकेश अवधिया के द्वारा बौद्ध विहार की भूमि पर अवैध मकान का निर्माण कराया जा रहा है । जिससे बौद्ध समाज में रोष उत्पन्न है और समाज के द्वारा कलेक्टर और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। 7 आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों के दौरान जिले में अधिक संख्या में जनसुमदाय के एकत्रित होने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की संभावना को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य ने धारा 144 के तहत सम्पूर्ण बालाघाट जिले में 31 जुलाई की रात्री 8 बजे से 5 अगस्त की प्रात: 5 बजे तक के लिए लाकडाउन घोषित कर दिया है। इस अवधि में सम्पूर्ण बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेंगें किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। इस अवधि में आवश्यक सेवायें राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस की टंकियां ले जाने वाले वाहन, मेडिकल स्टोर्स, विद्युत, दूरसंचार, नगपालिका आदि इस आदेश से मुक्त रहेंगें।