मनोरंजन
13-Jun-2023

फैन ने पूछा- भाभी घर पर काम करवाती हैं? शाहरुख खान ने दिया मजेदार जवाब फैन ने पूछा- भाभी घर पर काम करवाती हैं? शाहरुख खान ने दिया मजेदार जवाब फैन ने पूछा- भाभी घर पर काम करवाती हैं? शाहरुख खान आए दिन अपने ट्विटर अकाउंट पर फैंस के साथ चैट सेशन रखते हैं। सेशन के दाैरान जब एक फैन ने शाहरुख से सवाल किया कि आप सिर्फ 15 मिनट के लिए ही चैट क्यों करते हैं? क्या भाभी (शाहरुख की पत्नी गौरी खान) आपसे घर के काम करवाती है? फैन को रिप्लाय देते हुए शाहरुख ने लिखा ‘बेटा अपनी कहो हमें मत सुनाओ। जाओ जाके घर की साफ सफाई करो।’ पत्नी हिमानी संग किया बेबी गर्ल का स्वागत मशहूर डांस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर प्रभु देवा एक बार फिर से पिता बन गए हैं। इस बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी है। प्रभु ने अपनी पत्नी डॉक्टर हिमानी के साथ बेबी गर्ल का स्वागत किया है। सलवार- सूट में नजर आईं उर्वशी रौतेला बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्हें ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में उर्वशी ब्राउन सलवार सूट में नजर आ रही हैं। इस लुक को उन्होंने इयरिंग्स और मैचिंग चूड़ियों के साथ कैरी किया है। उर्वशी का पूरा लुक कमाल का लग रहा है। वीडियो सामने आते ही फैंस ने भी उनकी सादगी की तारीफ की है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अविका गौर का बड़ा बयान बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर पिछले 10 साल से साउथ इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तो नेपोटिज्म सबसे ज्यादा है पर वहां इसके बारे में बात नहीं होती। हालांकि इस बारे में बॉलीवुड में ज्यादा चर्चा होती है। अविका जल्द ही रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘1920: हॉरर ऑफ द हार्ट’ में नजर आएंगी।


खबरें और भी हैं