क्षेत्रीय
07-Jun-2020

1 बालाघाट शहर के बहुचर्चित खैरी पटाखा विस्फोटक कांड को आज तीन वर्ष बीत गए है जिसके बाद भी इस कांड मे मारे गए मजदूरो के परिजनो को किसी तरह से योजना का लाभ नही मिल पाया है। ७ जून २०१७ को बालाघाट शहर २६ लोगो की मौत से चीख उठा था । जहां कुल २६ लोगो की लाशो का मंजर देखने मिला था। उस हादसे के बाद अब पीडित परिवार हर साल ७ जून को उनकी बरसी के रूप में मृतको को कही मजदूर कामगार संगठन या फिर पंचायत के पदाधिकारियो ने याद करते हुए बरसी मनाई। लेकिन मृतको को तीन वर्ष मे ही जनप्रतिनिधि भूल गए जिससे बरसी मे उपस्थित नही हो पाए। 2चांगोटोला क्षेेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरवाड़ा महिला सरपंच से वर्तमान जनपद पंचायत बालाघाट अध्यक्ष पूरनलाल ठाकरे द्वारा अभद्र व्यवहार एवं जातिगत एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है बताया गया कि जनपद अध्यक्ष द्वारा पैसों की मांग की और जातिगत गाली गलौज कर अपमानित किया आवेदिका सरपंच जशन वैध के द्वारा कलेक्टर तथा जनपद सीईओ एवं सामाजिक बंधुओं को मामले से अवगत कराया । वही इस मामले में जनपद अध्यक्ष पुरन लाल ठाकरे ने बताया कि हितग्राही मूलक योजना के तहत जो अंतेष्टी राशि को सरपंच ,सचिव ने आहरण कर लिया था और घास मद की जमीन का पट्टा दे दिया है जो नियम के विरूद्ध है। 3. बालाघाट विकासखंड के ग्राम पादरीगंज की उपस्वाथ केंद्र का भवन जर्जर हो चुका है । इस भवन से अब बरसात के दिनो मे जगह जगह पानी रिसने की आश्ंाका है। क्योकि यह स्वास्थ्य केन्द्र काफी पुराना होने के कारण इसकी मरम्मत नही की गई। जिस संबध मे समस्या की शिकायत स्वास्थ्य विभाग मे की थी पर अब तक उप स्वास्थ्य केंद्र भवन की मरम्मत नही हुई है जिससे हमे प्रसव और इलाज कराने में समस्या आ रही है । 4. जिले के कटंगी तहसील मुख्यालय के छतेरा ग्राम में प्रवाहित होने वाली चंदन नदी के भू-भाग पर रेलवे पुल के समीप ईट भट्टे सुलग रहे है। ईट निर्माण के लिये नदी के किनारों से मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा है। आखिरकार किसके सरक्षण में इन कानून कायदों को ताक में रखकर नदी के भू भाग पर ईट भट्टे सुलग रहे है और सरेआम मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा है। 5. ग्राम पंचायत आंवलाझरी में कैनाल नहर की साफ सफाई का कार्य रविवार को प्रारंभ कराया गया जिसमें सभी ग्राम के मजदूरों से विस्तृत चर्चा की गई एवं उन्हें जो परेशानियां है उनसे वाक्य कराया गया एवं उन्हें आश्वासन दिलाया गया कि उन्हें पूरे समय रोजगार दिलाने का प्रयास कराया जाएगा। 6. मानसून की दस्तक के साथ जिले में किसानों ने धान की नर्सरी के लिये तैयारी शुरू कर दी है। पिछले कुद दिनों से हो रही बारिश के बाद इन दिनों किसान अपनी भूमि को धान की बुआई के लिए पहले से ही तैयार कर रहा है। इस बार किसानों को मानसून की बारिश अच्छी होने की उम्मीद अभी से दिखने लगी है। दो दिन की बारिश ने किसानों की उम्मीदों को पर लगा दिए हैं। मौसम के रुख को भांप कर किसान धान की पैदावार के लिए जुट गए है। 7सारे विश्व में महामारी बनकर उभरे कोरोना वाईरस की चपेट में आने से लाखों लोग संक्रमित हो चुके वहीं हजारों लोग मौत के मुह में समा चुके है। इस बीच देश में कोरोना संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिये केंद्र व राज्य सरकार ने प्रदेश में २२ मार्च से लॉकडाउन कर दिया गया था और मंदिरों सहित सभी धार्मिक स्थलों को आम लोगों के लिये बंद कर दिया गया था। लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा लाक डाउन में ढील के बाद अब ८ जून से मंदिरों के कपाट शर्तो के साथ खोल दिये जायेंगे। सबसे पहले तो श्रद्धालुओं की सीमित संख्या को ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा। लोगों को दर्शनों से पहले सेनेटाईज करना होगा उसके बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जायेगा। फल-फूल और अन्य प्रसाद चढ़ाने को लेकर भी सरकारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। 8. भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्य कर्ताओ ने बांटे मास्क कोरोना के संकट काल में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा बालाघाट ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संदेश नगपुरे द्वारा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सभी पधधिकारी के सहयोग से ग्राम कोसमी, नवेगांव और गोंगलाई के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के १ वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा और परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे के नेतृत्व के अनुसार इस माहामारी के बचाव के लिए ४०० लोगों को मास्क वितरण किया गया। मास्क वितरण के साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि आप शोसल डिस्टेेसिंग का ध्यान करें, मास्क लगाकर ही घर से बहार निकले, हाथों को सेनेटाईज समय-समय पर करते रहें।


खबरें और भी हैं