रणबीर ने कहा आलिया फैलती जा रही! यूजर्स ने कहा आलिया प्रेग्नेंट, 'इस जोक को ना बोलते तो भी चलता।' आलिया प्रेग्नेंट, 'इस जोक को ना बोलते तो भी चलता।' रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर कपल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रणबीर फिल्म के प्रमोशन के दौरान आलिया की प्रेग्नेंसी के वजह से उनके वेट गेन का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में रणबीर-आलिया इस बारे में बात कर रहे हैं कि वो 'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन हर शहर में क्यों नहीं कर रहे हैं? इसके जवाब में आलिया कहती हैं, 'हम इस फिल्म को प्रमोट करेंगे, लेकिन अगर आप पूछ रहे हैं कि हम हर जगह फैलते क्यों नहीं जा रहे हैं तो.....' इतने में ही रणबीर ने आलिया की बात बीच में काट दी और कहने लगे, 'जब हम फैलने की बात कर रहे हैं, तो कोई है जो फैलता जा रहा है।' यह सुनते ही तुरंत आलिया गुस्से में आ गईं, लेकिन जब तक वो कुछ बोलतीं उतने में ही रणबीर ने उनके कंधे पर हाथ रखते हुए कहा, 'मजाक कर रहा हूं। आप बहुत क्यूट वे में फैल रही हैं।' वीडियो देखने के बाद यूजर्स रणबीर को खरी-खोटी सुना रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा, 'रणबीर को आलिया पर यह कमेंट नहीं करना चाहिए था। वो प्रेग्नेंट हैं।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस जोक को ना बोलते तो भी चलता।' आरएसएस पर फिल्म और वेब सीरीज लिखने की घोषणा बाहुबली और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लेखक और एस एस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने हाल ही में विजयवाड़ा में आयोजित आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य राम माधव की पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान विजयेंद्र प्रसाद ने आरएसएस पर फिल्म और वेब सीरीज लिखने की घोषणा की। उन्होंने आगे कहा, "अगर आरएसएस नहीं होता, तो कश्मीर नहीं होता, यह पाकिस्तान में विलय हो जाता। और पाकिस्तान की वजह से लाखों हिंदू मारे जाते।" सोमी अली ने सलमान खान पर साधा निशाना सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रही पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली ने एक बार फिर उन पर निशाना साधा है। इंस्टाग्राम हैंडल पर सलमान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' का पोस्टर शेयर करते हुए सोमी ने सलमान पर अपनी भड़ास निकाली है। पोस्ट में एक्ट्रेस ने उन्होंने एक्टर पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। सोमी ने बिना नाम लिए अपने पोस्ट में कैप्शन लिखा कि 'उसकी पूजा करना बंद करो, वो दूसरों को तकलीफ देने वाला बीमार इंसान है, जिसके बारे में लोगों अभी तक पता नहीं है'। बॉलीवुड वाइव्स का मजेदार ट्रेलर रिलीज बॉलीवुड स्टारवाइव्स महीप कपूर, भावना पांडे, सीमा खान और नीलम कोठारी की सीरीज फैबुलस लिव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। मेकर्स ने शो का ट्रेलर लॉन्च किया है। नेटफ्लिक्स के इस शो को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं।