खेल
16-Mar-2020

1 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। पहले इस टी20 लीग का 29 मार्च से शुरू होना था। 2 भारतीय क्रिकेट के जाने माने कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने उनके बीसीसीआई के कॉमेंट्री पैनल से हटाए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. टीम इंडिया के इस पूर्व बल्लेबाज को भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच सीरीज में मांजरेकर कॉमेंट्री करते नहीं देखा गया था 3 दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम कोलकाता के रास्ते मंगलवार को स्वदेश के लिए रवाना होगी. मेहमान टीम को भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी लेकिन कोरानावायरस के कारण यह सीरीज रद्द कर दी गई है. 4 क्रिकेट में अनचाहे ब्रेक के बीच भारतीय क्रिकेटर जयदेव उनादकट ने नई पारी शुरू करने की घोषणा की है. सौराष्ट्र के इस तेज गेंदबाज ने सगाई कर ली है. जयदेव उनादकट ने जिनके साथ सगाई की है उनका नाम रिन्नी है. 5 ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने विनी रमन के साथ सगाई कर ली है. विनी रमन भारतीय मूल की हैं. उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ है. विनी रमन ने रविवार को सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बताया कि उन्होंने मैक्सवेल के साथ भारतीय पद्धति से सगाई कर ली है.


खबरें और भी हैं