1 स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी कोरोनावायरस का नया रूप (म्यूटेशन) सामने आने के बाद भारत ने UK से या वहां से होकर आने वाले लोगों के लिए स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी कर दिया है। इसके लिए आज रात 12 बजे तक UK से आने वाले लोगों को एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट कराना होगा। अगर उनमें कोरोना का नया रूप पाया गया तो सेपरेट आइसोलेशन में रहना होगा।\ 2 स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन के बारे में अच्छी खबर स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन के बारे में अच्छी खबर सामने आई है। कोवैक्सिन के भारत में फेज-3 क्लीनिकल ट्रायल्स हाफ-वे मार्क पर पहुंच गए हैं। 13,000 वॉलंटियर्स को रजिस्टर कर वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कंपनी ने फेज-3 ट्रायल्स में भारत में कई साइट्स पर 25,800 वॉलंटियर्स पर वैक्सीन के ट्रायल्स करने का लक्ष्य रखा है। 3 सुरेश रैना- गुरु रंधावा सहित कई सितारे गिरफ्तार मुंबई एयरपोर्ट के पास ड्रैगन फ्लाई क्लब में पुलिस ने सोमवार रात करीब ढाई बजे छापा मारा। क्रिकेटर सुरेश रैना समेत 27 सेलिब्रिटीज और 7 स्टाफ के खिलाफ IPC की धारा-188, 269 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। क्लब में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन और सिंगर गुरु रंधावा समेत कई सेलिब्रिटीज मौजूद थे। सेलिब्रिटीज को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ भी दिया गया। 4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया संबोधित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। 56 साल में लाल बहादुर शास्त्री के बाद AMU में भाषण देने वाले मोदी दूसरे प्रधानमंत्री हैं। 5 कृषि बिलों के विरोध में किसानों का गुस्सा बढ़ा कृषि बिलों के विरोध में किसानों का गुस्सा बढ़ रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मंगलवार को किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। अंबाला में किसानों ने खट्टर के काफिले पर हमला कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों पर डंडे बरसाए, CM का काले झंडे दिखाए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की में कई किसानों की पगड़ियां गिर गईं। 6 उम्र कैद काट रहे आसाराम ने जल्द सुनवाई की अर्जी दायर नाबालिग से यौन शोषण के मामले में उम्र कैद काट रहे आसाराम ने जल्द सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता और रामेश्वर व्यास की खंडपीठ ने मंजूर कर ली है। दायर याचिका में आसाराम ने अपनी 80 साल की उम्र का हवाला देते हुए जल्द सुनवाई करने की मांग की थी। 7 लंदन में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिलने से दहशत लंदन में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिलने से दहशत है। वहां से लौटी दो फ्लाइट में कुल सात पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से एक फ्लाइट बीती रात दिल्ली पहुंची। इसमें 266 लोगों में से पांच को संक्रमित पाया गया। वहीं, दो पॉजिटिव कोलकाता में मिले हैं। ये रविवार को लंदन से कोलकाता आए थे। 8. अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के पी.एमं को किया सम्मानित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च मिलिट्री सम्मान लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया। मोदी को यह अवॉर्ड भारत-अमेरिका के रणनीतिक रिश्ते बढ़ाने के लिए दिया गया। मोदी की तरफ से यह सम्मान अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने स्वीकार किया। 9. देश में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम देश में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। सोमवार को यह आंकड़ा तीन लाख से कम हो गया। अब सिर्फ 2.90 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। 17 सितंबर को यह संख्या 10.17 लाख के पीक पर थी। अभी औसतन 14 दिन में एक लाख एक्टिव केस कम हो रहे हैं। रफ्तार यही रही तो जनवरी के आखिरी या फरवरी की शुरुआत तक यह बिल्कुल डाउन हो सकता है। तब छिटपुट मामले ही आएंगे। 10 कोरोनावायरस राहत पैकेज को मंजूरी अमेरिका के संसद ने 900 अरब डॉलर के कोरोनावायरस राहत पैकेज को मंजूरी दे दी। कांग्रेस ने सितंबर 2021 में समाप्त होने वाले अगले कारोबारी साल के लिए 1.4 लाख करोड़ डॉलर के बजट को भी मंजूरी दे दी। कुल 2.3 लाख करोड़ डॉलर के खर्च विधेयक को मंजूर करने के लिए सोमवार मध्य रात (भारतीय समय के अनुसार मंगलवार दोपहर) तक की समय सीमा थी।