जैकलीन ने रणवीर सिंह को जड़ा थप्पड़! जैकलीन ने रणवीर सिंह को जड़ा थप्पड़! ऐसा लगा जैसे मैंने बर्फ तोड़ दी एक्ट्रेस जैकलीन ने रणवीर सिंह को जड़ा थप्पड़ रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस इस साल के लास्ट में तहलका मचाने को तैयार है। जैकलीन फर्नांडिस ने फिल्म को लेकर बात करते हुए कहा कि मैं शूट के दिन घबरा गई थी और मैंने शॉट में वरुण और रणवीर को सच में थप्पड़ मारा था मैं इतनी नर्वस थी कि थप्पड़ वाला सीन नहीं किया बल्कि सच में थप्पड़ मार दिया। इसके आगे जैकलीन कहती हैं कि मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने बर्फ तोड़ दी। काजोल-तनीषा ने मिलकर मां तनुजा को दिया सरप्राइज हाल ही में सोशल मीडिया काजोल उनकी बहन तनीषा मुखर्जी और उनकी मां तनुजा का वीडियो सामने है। जिसमें दोनों बहनें अपनी मां को सरप्राइज देती हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल तनीषा और काजोल अपनी मां को 8 महीनों बाद उनके लोनावाला वाले कर लेकर गई थीं जहां पर कई दिनों से काम चल रहा था। इतने दिनों अपना घर को देखकर तनुजा बेहद इमोशनल हो गई। अजय ने शेयर की फिल्म कच्चे धागे की अनदेखी तस्वीर अजय देवगन ने गुरुवार सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक थ्रो-बैक फोटो शेयर की है। यह अनदेखी तस्वीर साल 1999 में आई फिल्म कच्चे धागे के सेट की है जिसमें अजय के साथ सैफ अली खान भी दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए अजय ने खुलासा किया कि उन्हें यह फोटो उनके फैन ने फॉरवर्ड की है। पुरानी फोटो शेयर करते हुए अजय ने शूटिंग के पुराने दिनों को याद किया। जंग और क्रिकेट के बाद अब ऑस्कर में भिड़ेंगे भारत-पाक भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की भिड़ंत ऑस्कर में होने जा रही है। दरअसल ऑस्कर 2023 के लिए 15 इंटरनेशनल फीचर फिल्मों की लिस्ट आ चुकी है जिसमें भारत से छेल्लो शो और पाकिस्तान से फिल्म जॉयलैंड शामिल हैं। ऑस्कर की कैटेगरी में शामिल होने वाली ये पाकिस्तान की पहली फिल्म है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्कर की इस जंग में विजेता कौन होता है।