पेट्रोल 4 रुपए और डीजल में 5 रुपए सस्ता राजस्थान सरकार ने मंगलवार आधी रात से पेट्रोल-डीजल की दरों में कमी कर दी है। मंगलवार को गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक में पेट्रोल में 4 रुपए और डीजल में 5 रुपए प्रति लीटर की कमी का फैसला लिया गया। नई दरें रात 12 बजे से लागू हो गईं। करतारपुर कॉरिडोर आज फिर से खोला गया कोरोना के चलते लंबे समय से बंद गुरदासपुर में करतारपुर साहिब कॉरिडोर आज श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया है। एक श्रद्धालु ने बताया कि कॉरिडोर करीब डेढ़ साल से बंद था। लोग भी इसके खुलने का इंतजार कर रहे थे। हम सब सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं। मोदी की कार के पीछे पैदल चले सीएम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुल्तानपुर में थे. पीएम मोदी ने यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी भी शामिल रहे. इसी कार्यक्रम का एक वीडियो है, जिसमें सीएम योगी पैदल चलते नजर आ रहे हैं और आगे पीएम मोदी की गाड़ी चल रही है. बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे CM योगी के इस वीडियो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, "तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया, जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया...बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे…". 275 करोड़ रुपये की अघोषित आय आयकर विभाग ने महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर छापे मारकर 275 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को दावा किया कि आयकर विभाग ने पुणे स्थित एक खनन यंत्र और क्रेन जैसी भारी मशीनरी बनाने वाले एक कारोबारी समूह के यहां छापे में 200 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है. अमेरिका को पछाड़कर चीन सबसे अमीर दुनिया की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका को पछाड़कर चीन सबसे अमीर देश बन गया है। दुनियाभर के देशों की बैलेंस शीट पर नजर रखने वाली मैनेजमेंट कंसल्टेंट मैकिन्जे एंड कंपनी की रिसर्च ब्रांच की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 20 साल में दुनिया की संपत्ति 3 गुना बढ़ी है। कोरोना वायरस के 10 हजार 197 नए केस देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10 हजार 197 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 301 लोगों की मौत हो गई. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 28 हजार 555 है. अब द्रविड़ के हवाले टीम इंडिया टीम इंडिया के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले अपना रोल निभाना शुरू कर दिया है। रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में टी-20 वर्ल्ड कप में नाकामी का सामना करने वाली टीम इंडिया अब द्रविड़ के हवाले है।