राष्ट्रीय
18-May-2020

1 राष्ट्रीय स्तर पर भी लॉक डाउन के चौथे चरण के लिए केंद्रीय गृह गृहमंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध रहेगा. 2 रेलवे और मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी. केवल स्पेशल ट्रेन चलती रहेंगी. होटल, रेस्टोरेंट एवं अन्य हॉस्पिटल सर्विसेज नहीं चलेंगी. धार्मिक- राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी. धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. 3 देश में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के सर्वाधिक 5063 मामले सामने आने के बाद पीड़ितों की संख्या बढ़कर 95,389 हो गई है. इनमें से 2949 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 36251 मरीज ठीक हो चुके हैं. 4 देश के 8 राज्यों केरल, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में आधे से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, बिहार और दिल्ली में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 40ः से अधिक है. 5 गुजरात के अहमदाबाद में प्रदर्शन कर रहे प्रवासी मजदूरों पर पुलिस ने डंडे बरसाए. यह लोग अपने गृह राज्यों में लौटने के लिए स्पेशल ट्रेन और परिवहन के साधनों की मांग कर रहे थे. 6 चार बड़े संस्थानों के सर्वे में बताया गया है कि अर्थव्यवस्था को लेकर दुनिया में भारतीय सबसे ज्यादा आशावान हैं. उन्हें उम्मीद है कि 2 से 3 महीने में देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर होगी. 7 सीबीएसई की बची परीक्षाओं की तिथियां आज घोषित हो सकती हैं. अभिभावक चाहते हैं कि बच्चे प्रमोट हों और परीक्षा ना ली जाए. उनका कहना है कि पेपर देते वक्त संक्रमण का खतरा होगा. जून के अंत में एक बार फिर समीक्षा की जाएगी. 8 बंगाल की खाड़ी से उठा अम्फान तूफान 20 मई को बंगाल पहुंचेगा. इससे पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों तथा उड़ीसा में भारी बारिश हो सकती है. तूफान का मध्यप्रदेश में ज्यादा असर नहीं होगा. 9 अमेरिका में 50 में से 19 राज्यों में कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने की दर में कमी आई है. 30 राज्यों में लॉक डाउन में ढील दी गई है. 11 राज्यों में क्षेत्रीय ढील दी गई है. चार राज्यों में अगले हफ्ते से ढील मिलेगी. 10 चीन के जिलीन प्रांत में 5 नए मामले सामने आने के बाद 8200 लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है. यहां कोरोनावायरस प्रसार के दूसरे चरण में उत्तरी - पूर्वी चीनी राज्य हॉटस्पॉट बनने की ओर अग्रसर हैं.


खबरें और भी हैं