क्षेत्रीय
10-Jan-2023

बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल ने रेहटी शासकीय महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ज्यादातर कॉलेज स्टाफ कॉलेज समय से नदारद मिला। प्रिंसिपल भी कॉलेज में उपस्थित नहीं थी। केवल 5 प्रोफेसर ही कॉलेज में समय पर मौजूद मिले। हालांकि बाद ने प्रिंसिपल सहित अन्य स्टाफ कॉलेज पहुंचा। औचक निरीक्षण में एसडीएम राधेश्याम बघेल के साथ में रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी नायब तहसीलदार जयपाल शाह उइके भी मौजूद रहे। एसडीएम करीब 11 बजे रेहटी स्थित शासकीय महाविद्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां पर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया तो वहीं उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्टाफ को फटकार भी लगाई एवम नियमों से काम करने व चलने की नसीहत दी। इसके अलावा समय से पहले सब यहां से चले भी जाते हैं। कॉलेज में बीएससी बीकॉम और बीए के करीब 1300 बच्चे अध्यनरत हैं । कॉलेज में प्रिंसिपल सहित स्टाफ की लेटलतीफी को लेकर एसडीएम राधेश्याम बघेल को पिछले करीब 6 महीने से लगातार शिकायतें भी हो रही थीं। इसके बाद उन्होंने कॉलेज का औचक निरीक्षण किया । कॉलेज में पंचनामा तैयार किया गया है। अब जांच रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी जाएगी। साथ ही लापरवाही पर स्टाफ पर कार्यवाही भी की जाएगी।


खबरें और भी हैं