राष्ट्रीय
12-Jul-2023

धीरेंद्र शास्त्री की कथा में हंगामा श्रद्धालु पर बरसाए थप्पड़ सामने आया Video धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान एक श्रद्धालु की पिटाई कर दी यूपी के नोएडा में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान एक श्रद्धालु की पिटाई कर दी गई. कथा पंडाल में तैनात जिन लोगों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी थी उन्होंने ही श्रद्धालु पर एक के बाद एक थप्पड़ जड़ दिए. पंडाल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मामूली कहासुनी के बाद श्रद्धालु को जमकर पीटा. इस दौरान लोगों ने बीच-बचाव कर श्रद्धालु को छुड़वाया. कथा पंडाल में श्रद्धालु को पीटे जाने का वीडियो सामने आया है. उत्तराखंड-पंजाब समेत 5 राज्यों में भारी बारिश उत्तराखंड दिल्ली UP पंजाब और हरियाणा में लगातार बारिश हो रही। खराब मौसम के चलते बीते 4 दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों में 100 से ज्यादा लोग की जान चली गई। आठ जुलाई से अब तक हिमाचल प्रदेश में 36 UP में 34 जम्मू-कश्मीर में 15 उत्तराखंड में 9 दिल्ली में 5 और राजस्थान महाराष्ट्र और हरियाणा में एक-एक की मौत हुई है। बंगाल पंचायत चुनाव में काउंटिंग का दूसरा दिन पश्चिम बंगाल में मंगलवार को ग्राम पंचायत पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के वोटों की गिनती हुई। अब तक के नतीजों में TMC सभी विपक्षी पार्टियों से आगे चल रही है। वोटों की गिनती आज भी जारी रहेगी। शाम तक नतीजों का ऐलान होने की संभावना है। महाराष्ट्र के नासिक जिले में बड़ा हादसा हुआ महाराष्ट्र के नासिक जिले में बड़ा हादसा हुआ है। नासिक जिले के वनी घाट में यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई है। बस में 30 - 35 लोग सवार थे। यह घटना सुबह 6:45 पर हुई है। मौके पर पुलिस और राहत बचाव कार्य के लिए टीमें पहुंची है। सेंसेक्स 65700 के करीब कारोबार कर रहा शेयर बाजार में आज यानी आज बुधवार (12 जुलाई) को तेजी है। सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 65700 के करीब कारोबार कर रहा है।निफ्टी में भी 30 से ज्यादा अंकों की तेजी है। ये 19470 के करीब ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट है। सबसे ज्यादा 1% एचडीएफसी का शेयर चढ़ा है। अल्ट्राटेक सीमेंट करीब 2% लुढ़का है। 8 हजार अमरनाथ यात्रियों के साथ 10वां जत्था रवाना 4 दिनों से जम्मू में रुकी अमरनाथ यात्रा मंगलवार दोपहर फिर से शुरू हो गई। कड़ी सुरक्षा के बीच 7800 से ज्यादा यात्रियों का 10वां जत्था बुधवार सुबह बेस कैंप से रवाना हुआ। इसमें बालटाल और पहलगाम दोनों रूट के यात्री शामिल थे।


खबरें और भी हैं