राष्ट्रीय
30-Oct-2021

1 कांग्रेस नमाज के लिए छुट्टी देती है - अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देहरादून में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए छुट्टी देती है। नेशनल हाईवे जाम करके नमाज पढ़ी जाती है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी देवभूमि का विकास नहीं कर सकती है। 2 गोवा में राहुल की बाइक राइड कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को गोवा में एक तरह से अपने चुनाव अभियान का आगाज कर दिया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल बेम्बोलिम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर पणजी के आजाद मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक पर फूल चढ़ाए। 3 शमी को ट्रोल करने वालों पर बरसे कोहली टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाया गया। कुछ यूजर्स ने शमी को गद्दार तक कह डाला। अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऐसे ट्रोलर्स पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ऐसा किया है वे बिना रीढ़ के होते हैं। उनके पास किसी से आमने-सामने बात करने की हिम्मत नहीं होती है। 4 पीएम मोदी ने की पोप पिएत्रो पारोलिन से मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूरोप दौरे का आज दूसरा दिन है। उन्होंने वेटिकन सिटी पहुंचकर कैथोलिक क्रिश्चियन्स के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस और सेक्रेट्री ऑफ स्टेट कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मुलाकात की। पोप फ्रांसिस से मोदी की यह पहली मुलाकात थी। 5....27 दिन बाद जेल से छूटकर घर पहुंचे आर्यन क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की 27 दिन बाद आखिरकार जेल से रिहाई हो गई है। वे सुबह 11 बजे आर्थर रोड जेल से बाहर आए। उन्हें लेने के लिए पिता शाहरुख खान खुद आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। शाहरुख की रेंज रोवर गाड़ी जेल के गेट पर लगी थी और आर्यन जेल के गेट से निकलकर सीधे गाड़ी में बैठ गए। 6.....11 महीने बाद खुला टीकरी बॉर्डर तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 11 महीने से बंद हरियाणा का टिकरी बॉर्डर टू-व्हीलर, पैदल और एंबुलेंस के लिए आज से खुल गया है। किसान नेताओं के साथ दिल्ली और हरियाणा पुलिस के अधिकारियों की हुई बैठक के बाद कुछ सहमति बनी है। इसके तहत सुबह 7 से शाम 8 बजे तक बॉर्डर खुला रहेगा। 7 बसपा के 6 विधायक सपा में शामिल उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP) को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। BSP के 6 विधायक शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हो गए। बसपा विधायक हाजी मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, सुषमा पटेल, असलम चौधरी, हरगोविंद भार्गव और असलम राईनी सपा में शामिल हुए। ये सभी विधायक पार्टी से निलंबित थे। 8 मशहूर एक्टर यूसुफ हुसैन का कोरोना से निधन दिग्गज एक्टर यूसुफ हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। आज शनिवार सुबह मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांसें लीं। यहां उनका कोरोना का इलाज चल रहा था।


खबरें और भी हैं