५ सित बर को सीएम शिवराजसिंह के हाथों होगा मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन भटेरा आमा तालाब का कब्जा दिलाने मछुआरों ने मत्स्य अधिकारी से लगाई गुहार आंगनबाड़ी सहायिकाओं की मांगों को लेकर रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन बालाघाट जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर केबिनेट से भी स्वीकृति मिल गई है। ५ सित बर शिक्षक दिवस के दिन मु यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गत वर्ष ५ सित बर २०२२ को मु यमंत्री शिवराजसिंह के बालाघाट आगमन होने पर हमारे द्वारा मेडिकल कॉलेज खोले जाने प्रस्ताव रखा गया था। जिस पर मु यमंत्री चौहान ने कहा था कि अगला मेडिकल कॉलेज बालाघाट में खुलेगा और मु यमंत्री शिवराजसिंह ने जिले में मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। बालाघाट मछुआ समिति के नेतृत्व में मछुआरों द्वारा बुधवार को मत्स्य विभाग पहुंचकर भटेरा आमा तालाब का कब्जा दिलाने की मांग को लेकर मत्स्य अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान बालाघाट मछुआ सोसायटी का उपाध्यक्ष संदीप पंडेल ने बताया कि आमा तालाब का २०१६ में मत्स्य विभाग के द्वारा पट्टा प्रदान किया गया था। जिससे मछुआ समिति द्वारा तालाब से मत्स्याखेट किया जा रहा था। लेकिन भटेरा ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा इस पट्टा को अवैध बताकर प्रशासन के ऊपर आरोप लगाकर इन दस्तावेजों को अनलिगल बताया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता युनियन द्वारा आंगनबाड़ी सहायिकाओं की मांगों को लेकर स्थानीय बस स्टैण्ड से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंच एसडीएम गोपाल सोनी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगठन की अध्यक्ष अंजली बिसेन ने कहा कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में राज्य सरकार द्वारा अवैतनिक तरीके से कटौती की गई है। इनका मानदेय १५०० रूपये से घटाकर ७५० कर दिया गया है। जिसे तत्काल लागू किया जावे व आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय ५००० रूपये से बढ़ाकर १० हजार रूपये किया जाए। लोधी समाज द्वारा वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती अखिल भारतीय लोधी महासभा द्वारा बस स्टैण्ड मैदान में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अवंतीबाई चौक पर स्थित रानी अवंतीबाई की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद कर किया गया। इस अवसर पर शहर में भव्य रैली भी निकाली गई जो नगर का भ्रमण करते हुये वापस कार्यक्रम स्थल पहुंच संपन्न हुई। तिरोड़ी- वन विभाग के उडऩदस्ते ने मुख्य वन संरक्षक ए.पी.एस.सेंगर के निर्देशन और प्रभारी उड़नदस्ता धर्मेंद्र बिसेन वन क्षेत्रपाल एवं उपवन मंडलाधिकारी कटंगी (सा.) बी आर सिरसाम के मार्गदर्शन में कटंगी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिरोडी में सर्च वारंट के आधार पर भूतपूर्व सरपंच आनंद राव ब्रह्मिय के घर की तलाशी ली जिसमें अमले को सागौन प्रजाति के २५ नग चिरान लकड़ी और चोखट फ्रेम हाथ आरा रंधा सिकंजा बसोली छैनी एवम फर्नीचर बनाने में उपयोग आने वाला सामान मिला है जिसकी अनुमानित कीमत २५ से ३० हजार होगी बताया गया जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर म.प्र. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात बैंक मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उकवा ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलो में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सविधान रचियता डॉ भीमराव आम्बेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात् सभी स्कूलो में ध्वजारोहण किया गया एवं प्रभात रैली निकाली गई जो उकवा नगर का भ्रमण कर भ्रमण कर वापस स्कूल पहुंची जहां छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। महाकाल सेना उकवा के नेतृत्व में बस्ती स्थित हनुमान चौक में ध्वजारोहण किया गया एवं तत्पश्चात विशाल बाइक रैली निकाली गयी जिसमे सैकड़ो की संख्या में युवा शामिल हुए एवं देशभक्ति नारो के साथ बाइक रैली निकाली गयी बाइक रैली हनुमान चौक उकवा से प्रारम्भ होकर रेंज ऑफिस चौक बस्ती एवं मॉइल कॉलोनी पहुंची इसके पश्चात बस्ती होकर हनुमान चौक में समापन किया गया