1 इंदौर में फिर हुआ उपद्रव इंदौर. के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार को कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सैकड़ों लोग पुलिस के विरोध में सड़क पर उतर आए। यही नहीं, पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तो उसे छुड़वाने के लिए महिलाएं, बच्चे और युवा एकजुट होकर सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे। 2 कचरा मुक्त शहरों की रेटिंग जारी केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कचरा मुक्त शहरों की रेटिंग जारी की। इसमें छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर, गुजरात का राजकोट और सूरत, कर्नाटक का मैसूर, मध्य प्रदेश का इंदौर और महाराष्ट्र का नवी मुंबई को 5 स्टार रेटिंग मिली। 3 7 स्टार रेटिंग में इंदौर को मिले 5 स्टार तीन बार सफाई में नंबर वन का अवॉर्ड जीतने वाले इंदौर को इस बार 7 स्टार रेटिंग में 5 स्टार मिले हैं। इसके साथ ही इंदौर 5 स्टार पाने वाले टॉप -6 शहरों में शामिल हो गया है। मंगलवार दोपहर दिल्ली से जारी रिपोर्ट में मध्य प्रदेश का सिर्फ इंदौर ही इस लिस्ट में अपना स्थान बना पाया है। 4 मध्य प्रदेश में 5241 संक्रमित मध्य प्रदेश में लॉकडाउन फेज-4 की तस्वीर साफ हो गई है। मंगलवार दोपहर तक प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 5241 पर पहुंच गई। इंदौर में 2637 और भोपाल में 1081 मरीज हैं। कुल 252 की मौत हो चुकी है। भोपाल में मंगलवार दोपहर तक 5 नए पॉजिटिव मिले। 5 कोरोना से एक दिन में 131 मौतें कोरोना संक्रमण की वजह से देश में मरने वालों की संख्या 3156 हो गई है। बीते 24 घंटे में 131 संक्रमितों ने दम तोड़ा। सिर्फ महाराष्ट्र में 1249 मरीजों की मौत हो चुकी है, यह देश में सर्वाधिक है। 6 मुंबई - पांच हजार से ज्यादा लोग इकट्ठा मुंबई के बांद्रा स्टेशन के बाहर मंगलवार सुबह श्रमिक स्पेशल ट्रेन पकड़ने के लिए पांच हजार से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए। जिस ट्रेन को रवाना होना था, उसके लिए सिर्फ एक हजार लोगों का ही रजिस्ट्रेशन था। स्टेशन के बाहर लगातार बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान यात्रियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी। 7 12 घंटे चली मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर श्रीनगर डाउनटाउन इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। सोमवार रात 2 बजे ऑपरेशन शुरू हुआ था। घनी आबादी वाले नवाकदल में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी छिपे थे, जिनमें से एक अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत के प्रमुख मोहम्मद अशरफ सहराई का बेटा जुनैद भी था। जानकारी के मुताबिक, 29 साल का जुनैद अपने साथी तारिक अहमद शेख के साथ बीती रात यहां फंस गया था। 8 9 मौसम विभाग की चेतावनी पर साइक्लोन अम्फान मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण और मध्य हिस्से में पहुंच गया। यह मंगलवार सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा। यह बुधवार दोपहर बाद बंगाल और बांग्लादेश के बीच सुंदरबन के पास तट से 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराएगा। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के साथ ही सिक्किम और मेघालय के लिए भी अलर्ट जारी किया है। 10 टेलीकॉम सेक्टर में रही 10 फीसदी से ज्यादा की उछाल मंगलवार को आखिरकर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स 167 अंक ऊपर 30,196.17 पर और निफ्टी 55.85 पॉइंट ऊपर 8,879.10 पर बंद हुआ। बाजार को बढ़त दिलाने में टेलीकॉम कंपनियों के शेयर का शानदार प्रदर्शन शामिल है।