शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर लाए जाने के बाद जंगल के अंदर आने वाले प्रमुख टूरिस्ट स्पॉटों पर पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी गई है। इस रोक से पर्यटकों में नाराजगी है। बारिश के मौसम में पर्यटक जंगल में स्थित टूरिस्ट स्पॉट पर जाना चाहते हैं लेकिन नेशनल पार्क प्रबंधन की मनमानी के कारण पर्यटक वहां तक नहीं जा पा रहे हैं। पार्क के अंदर कई अच्छे टूरिस्ट स्पॉट हैं जिनमें टुंडा भरखा खो जलप्रपात भूरा खो झरना चूरण छज्जा आदि स्थल हैं। बारिश के दौर में इन स्थलों का आकर्षण और बढ़ जाता है लेकिन इस समय पार्क के अधिकारियों द्वारा मनमानी पूर्ण तरीके से इस पर रोक लगा दी गई है इससे पर्यटक नाराज हैं।
शिवपुरी में हरियाली के बढ़ जाने से आसपास के जिले जैसे ग्वालियर श्योपुर गुना और उत्तर प्रदेश के झांसी से बड़ी संख्या में पर्यटक जहां के जलप्रपात झरने और अन्य स्थानों को देखने के लिए आते हैं लेकिन वर्तमान में उन पर जाने पर रोक लगा दी गई है। इससे पर्यटक यहां पर घूमने के लिए नहीं जा पा रहे हैं। पार्क के अधिकारियों का कहना है कि पिछले दिनों यहां पर तीन टाइगर लाए गए हैं इन तीन टाइगरों के कारण जाने पर रोक लगाई गई है।