राष्ट्रीय
07-Aug-2021

देश में राहत की खबर देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर शनिवार को राहत की खबर आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 38,628 नए मामले आए हैं जो कि बीते पांच दिनों के बाद सबसे कम है। कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंचने पर केंद्र सरकार ने खुशी जताई है। इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश में वैक्सीन की 50 करोड़ से अधिक खुराक लगा दी गई है। एक फोन कॉल आने से हड़कंप महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस कंट्रोल रूम में एक फोन कॉल आने से हड़कंप मच गया. मुंबई के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले में बम रखे जाने की सूचना मिलने के बाद इन स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. हालांकि जांच में यह कॉल फर्जी निकला. अब पुलिस कॉल करने वाले व्यक्ति और उसकी लोकेशन का पता लगाने में जुटी है. मोदी और शाह को बड़ी राहत बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर पीठ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बड़ी राहत दी है. हाई कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 के तहत अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया गया था. कर्नाटक में अब वीकेंड कर्फ्यू लागू होगा केरल और महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है. कर्नाटक में अब वीकेंड कर्फ्यू लागू होगा और नाइट कर्फ्यू हर दिन एक घंटे के लिए बढ़ा दिया जाएगा. नाइट कर्फ्यू अब रात 9 बजे सुबह 5 बजे तक रहेगा.


खबरें और भी हैं