क्षेत्रीय
04-Oct-2019

केंद्र सरकार ने सन् 2014 मे स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी तब से जनता मे लगातार स्वच्छता को लेकर जागरुकता बड़ती जा रही है और उसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। 'स्वच्छता' कई रोगों के रोकथाम का जरिया है। उक्त बात बीएमओ डा बीबी शर्मा ने कही, वह शासकीय माडल स्कूल मे 'स्वच्छता दिवस' कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। डा शर्मा ने कहा कि हमारे लिए सफाई जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गई है, चाहे स्कूल,कालेज,मकान,दुकान,आफिस या फिर सार्वजनिक स्थान ही क्यों ना हों। स्वच्छता अभियान को लेकर शासन कई प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम संचालित कर रही है । अब वक्त आ गया है कि हम सरकार के स्वच्छता अभियान रुपी यज्ञ मे अपनी आहुतियाँ डालते रहे। और पूर्ण स्वच्छ भारत का निर्माण करें।


खबरें और भी हैं