राष्ट्रीय
29-Apr-2021

Exit Poll - बंगाल में ममता मारेगी हैट्रिक ! पांच राज्यों विधानसभा चुनाव की वोटिंग आज खत्म हो गई है। अब बंगाल समेत पांच राज्यों के एग्जिट पोल्स भी आना शुरू हो गए हैं। बंगाल के लिए अब तक 3 एग्जिट पोल सामने आए हैं। इनमें से एबीपी-सी वोटर ने ममता बनर्जी की तृणमूल को 226 में 158 और भाजपा को 115 सीटें मिलने का अनुमान जािहर किया है। टाइम्स नाऊ-सी वोटर ने भी दोनों पार्टियों को इतनी ही सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। उधर, रिपब्लिक-CNX ने बंगाल में तृणमूल को 128-138 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया है। भाजपा+ के खाते में 138-148 सीटें जाती दिख रही हैं। ब्यूरो रिपोर्ट ईएमएस टीवी


खबरें और भी हैं