राष्ट्रीय
16-Jun-2021

भूख में जीते जी कंकाल बन गए मां और 5 बच्चे UP के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक परिवार दो माह से भूखा है. 5 बच्चे और महिला समेत पूरे परिवार को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस झकझोर देने वाले मामले ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. एक महिला और उसके 5 बच्चे 2 महीने से खाने के लिए तरस गए. 62,176 नए मरीज और 2,539 की मौत, देश में कोरोना महामारी कंट्रोल हो रही है। बीते दिन में यहां 62,176 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 1 लाख 7 हजार 710 संक्रमित ठीक हुए और 2,539 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 48,090 की कमी हो गई। कार की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर गुजरात के आणंद जिले के इंद्रनाज गांव के निकट एक कार की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से आज सुबह टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोग मारे गए. दुर्घटना में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. इथेनॉल प्रोडक्शन के लिए बांटा 78 हजार टन चावल केंद्र ने इथेनॉल बनाने के लिए साल 2020-21 में डिस्टिलरीज को 20 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर भारतीय खाद्य निगम के शेयरों से लगभग 78,000 टन चावल बांटा है. इसकी जानकारी खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने मंगलवार को दी है. आसाराम की तबीयत फिर बिगड़ बिगड़ी रेप के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की तबीयत फिर बिगड़ गई है. उसे जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात से ही उसे बेचैनी हो रही थी और सुबह उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया.


खबरें और भी हैं