क्षेत्रीय
16-Aug-2023

ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षक दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं । जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास करके शिक्षक बनने का सपना देखा था । वह आज भी अधूरा है । परीक्षा में पास होने के बावजूद भी ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षकों को आज तक जॉइनिंग नहीं मिली है । जॉइनिंग नहीं मिलने से नाराज ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षक सरकार से नाराज हैं और जॉइनिंग की मांग को लेकर वह लोक शिक्षण संचनालय पर धरने पर बैठ गए हैं । शिक्षकों का आरोप है कि उन्होंने बड़ी मेहनत करके परीक्षा पास की थी लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते आज तक उन्हें जॉइनिंग नहीं मिली है और अगर उन्हें जल्द ही जॉइनिंग नहीं मिलती है तो फिर वह अनिश्चितकालीन धरना देंगे । वही ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षकों को अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलसीराम पटेल ने समर्थन दिया उन्होंने कहा कि सरकार ओबीसी वर्ग के साथ पक्षपात कर रही है और खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछड़ा वर्ग से आने के बावजूद भी ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षकों को जॉइनिंग नहीं दे रहे हैं जबकि वह पिछड़ा वर्ग हितैषी होने की बात करते हैं जो सरासर छात्रों के साथ नाइंसाफी है


खबरें और भी हैं