व्यापार
25-May-2020

1 प्रीमियर एक्सपोर्ट फाइनेंस इंस्टीट्यूट एक्जिम बैंक का कहना है कि कोरोना आपदा के कारण पैदा हुए हालात विदेशी बाजारों से फंड जुटाने के लिए अनुकूल नहीं हैं। एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से 2 बिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन की मांग की मांग थी। 2 कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल संबंधित डॉक्युमेंट्स की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है। सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जिन वाहनों के कागजातों का नवीनीकरण इस साल पहली फरवरी से लंबित है, उनकी वैधता 31 जुलाई तक बढ़ाई जा रही है। इसका मतलब यह हुआ कि इस अवधि तक नवीनीकरण करा लेने से कोई भी पेनाल्टी या लेट फीस नहीं ली जाएगी। 3 भोपाल से लगे मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में कंपनियों की परेशानी यह है कि 50ः कर्मचारियों से 100ः उत्पादन कैसे होगा. कई उद्योगों ने ट्रांसपोर्टेशन की समस्या भी बताई. 4 मूल्य बढ़ाने के लालच में दवा कंपनियां कोरोनावायरस वैक्सीन ट्रायल के नतीजों पर प्रोपेगंडा कर रही हैं. इसका फायदा उन्हें शेयर बाजार में मिल रहा है. 5 ओयो के मालिक रितेश अग्रवाल को चीन में ली ताई शी के नाम से जानते हैं. उन्होंने वहां की भाषा सीखी और 337 शहरों में 2317 करोड रुपए का टर्नओवर वाला व्यवसाय खड़ा किया.


खबरें और भी हैं