क्षेत्रीय
13-Aug-2020

1 जिले में दो दिनो तक कृष्णजन्माष्टमी भक्तो के द्वारा मनाईगई। 12 अगस्त को कृष्णजन्माष्टमी के दिन सारा शहर कृष्णभक्ति में तल्लीनहो गया। जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पाल की एवं राधे-राधे की गूंज सेसारा शहर सराबोर रहा। वही १३ अगस्त को भक्तिभावना के साथ मूर्तियों काविर्सजन किया गया। 2 परसवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत सडक़ व्यवस्था को दुरुस्त करनेप्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए का बजट राज्य सरकार द्वारा आवंटित किया जाताहैं परंतु सडक़ व्यवस्था दुरुस्त होने के बजाय ठेकेदारों एवं नेताओं केभ्रष्टाचार की वजह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है करोड़ों रुपए काबजट राज्य सरकार द्वारा आवंटित होकर भी सडक़ विकास से वंचित हो जाती हैआखिर कब तक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती रहेगी सडक़ें कब तक आम जनता कोगड्ढों से होकर गुजरना पड़ेगा बालाघाट से नैनपुर मुख्य मार्ग पर पडऩेवाला लामता से नैनपुर मार्ग की जर्जर सडक़ें बताती है कि बालाघाट जिले काविकास की गति कच्छप गति से धीरे धीरे चल रही है। 3 प्रदेश के पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन ने जिले मेंसडक की चाकचौबंध व्यवस्था के किए जाने के लिए प्रयास तेज कर दिए है। इसीकडी में कल उन्होंने अपने निज निवास में नेशनल हाईवे और रिंग रोड को लेकरजिले के दौरे पर आए एनएच के कार्यपालन यंत्री विजय खंडेलवाल के साथपीडब्लू कार्यपालन यंत्री , नगर पालिका परिषद के सहायक यंत्री औरएमआरडीसी के सहायक महाप्रबंधक दिपक आडे से चर्चा की। विधायक बिसेन नेगोंदिया-बालाघाट व बालाघाट-मंडला हाईवे के संबंध में संबंधित अधिकारियोंसे जानकारी प्राप्त की। 4 किरनापुर- तहसील के हिर्री खेल मैदान के ग्राउंड के पीछे से इन दिनोमुरम का अवैद्य खनन जारी है ठेकेदार अपनी मर्जी के मुताबिक खाली जगह कोखाई मे तबदिल कर रहे है और जेसीबी मशीन से मुरम खोदकर खाई मे तबदिल कियाजा रहा है। अवैद्य खनन की सुचना मिलने के बाद भी अधिकारी मौके पर नहीपहुचते जिसके कारण खनन माफिया बैखोप होकर खनन का कार्य करते रहते हैै 5 तिरोड़ी थाना निरीक्षक चैनसिंग उइके के निर्देशन में तिरोड़ी पुलिसने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए एक ही दिन मे अवैध शराबए जुआ एवं सट्टेकार्यवाही करते हुए धारा १३ जुआ एक्ट के अंतर्गत राजू पिता धनसिंह कोडापे,किलेश पिता सूरज यादव ,सतीश पिता धनराज पंचेश्वर ,तोरनलाल पिता बाबूलाल पटले ,राजकुमार पिता नंदा कठौते ,मनीष सोनवाने पिता रामुज सोनवाने,धर्मराज पिता फगनू टेकाम एवं रामदास पिता कुंजानल शेंडे से १७५० रुपयेजब्त किए।वही बैरियर चौक बोनकट्टा से सट्टा पट्टी लिखते हुए संजय डहरवालअर्जुनटोला निवासी के पास से सट्टा पट्टी एवं २८० रुपए नगद जप्त किए। 6 ] तिरोड़ी में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हनुमान मंदिर परिसर मेंकल रात्रि १२ बजे पूजा संपन्न हुई लॉक डाउन का पालन किया गया। वही १३अगस्त को भगवान श्री कृष्ण को भक्तिभाव से भक्तो के द्वारा नदी व तालाबोमे विसर्जन किया गया। 7 जिले मे अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान के अतंर्गत गुरूवार को आबकारी विभग की सयुंक्त टीम के द्वारा वारासिवनी के ग्राम कोसमटोला एवं जगनटोला मे छापामार कार्यवाही कर 69 हजार रुपये की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त किया गया। संयुक्त टीम द्वारा कोसमटोला में नहर व नाले के किनारे बने अवैध शराब के दो अड्डे मे दबिश दी गई। दोनों अड्डों से 12 बोरियों एवं 3 ड्रमों मे भरी लगभग 700 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया है। इसी प्रकार ग्राम जगन टोला नाले के किनारे 15 बोरियों मे रखा शराब बनाने के लिए तैयार 450 किलोग्राम महुआ बरामद किया गया है। आरोपियो की तलाश की गई लेकिन कोई भी नहीं मिला। 8 जिले में ६ मरीजों की रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव आई है। इन सभी 6 मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पाजेटिव मरीजों में एक मरीज लालबर्रा तहसील के ग्राम घोटी का है, जो 7 अगस्त को चित्रदुर्ग कर्नाटक से वापस आया है। दूसरा मरीज लालबर्रा शांति नगर का निवासी है, जो श्रीनगर से वापस आया है। तीसरा मरीज लांजी का है जो नागपुर से वापस आया है, चौथा मरीज भी लांजी का है। पांचवा मरीज लांजी तहसील के ग्राम टेडवा का है जो 10 अगस्त को नागपुर से वापस आया है और छठवां मरीज किरनापुर तहसील के ग्राम सारद सिवनी का है जो 4 अगस्त को नागपुर से वापस आने के बाद गोंगलई के क्वेरंटाईन सेंटर में रखा गया था। 9 पत्नी से अलग रह रहे पति ने पत्नी के साथ ३ सालों से रह रहे भरवेली थाना अंतर्गत आंवलाझरी कटिंगटोला निवासी युवक २५ वर्षीय अशोक पिता नंदकिशोर बाघमारे की बीते ११ अगस्त की रात चाकु से सीने और और कमर में वार कर हत्या कर दी। भरवेली थाना अंतर्गत सिवनी कैंप मंगलझोपड़ा में हुई हत्या की इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद भरवेली थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी घटनास्थल पहुंचे और शव को बरामद कर उसे पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। वहीं पुलिस ने हत्या के बाद फरार आरोपी सिवनी कैंप मंगलझोपड़ा निवासी ३८ वर्षीय सुनील पिता रामलाल टेकाम को गिरफ्तार कर लिया है। 10 तिरोड़ी-देश भर मे जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है हर वर्ष इस त्योहार पर दही हांडी और अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है किंतु इस वर्ष कोरोना के चलते लोगों ने यह त्योहार अपने घर मे सादगी पूण तरीके से मनाया इस त्यौहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिलता है इसी क्रम में बालाघाट निवासी भवी गौतम कोचर ने राधा की वेशभूषा एवं मोक्छित कोचर ने कृष्ण का वेश धारण कर सबका मन मोह लिया। 11 बैगलुरू से सांसद अनंतकुमार हेगड़े के द्वारा बीएसएनएल कर्मचारियों की छवि धूमिल करने वाले अपमानजनक बयान के विरोध में बीएसएनएल कर्मचारियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही कर्मचारियों के द्वारा दोपहर ११ से १.०० बजे के बीच ट्विटर अभियान चलाया गया। बीएसएनएल ईयू के जिला सचिव नितिन ब्रम्हे ने बताया कि इस प्रकार सांसद के द्वारा बीएसएनएल कर्मचारियों को खिलाफ टिप्पनी करना उचित नही है। जिसका कर्मचारी पूरजोर विरोध करते है। साथ ही सांसद के द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा।


खबरें और भी हैं