क्षेत्रीय
15-Sep-2020

1. बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसपहरा के जंगल में 06 सितम्बर को झाम सिह धुर्वे नामक ग्रामीण की मृत्यु की जांच के संबंध में आदिवासी समाज द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया । कलेक्टर दीपक आर्य ने इस दौरान आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी मांगों को सुना उन्होने बताया कि झामसिंह धुर्वे की मृत्यु की दंडाधिकारी जांच के आदेश कर दिये गये हैं और अपर कलेक्टर बैहर शिवगोविंद मरकाम को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। आदिवासी समाज द्वारा जो भी मांगे ज्ञापन के माध्यम से सामने रखी गई हैं, उन्हें कार्यवाही के लिए शासन को भेजा जा रहा है। इस घटना की जांच में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जायेगा, उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। 2. पिछले दिनों भारी बारिश के कारण अन्य दाता किसानों की फसलें बर्बाद हो गई जिला प्रशासन के द्वारा बर्बाद हुई फसलों का जायजा लेने के लिए संबंधित राजस्व विभाग के कर्मचारियों को बर्बाद हुई फसलों का मुआयना कर फसल की लागत का आकलन कर मौके स्थल का पंचनामा बना कर पुनः जिला प्रशासन को जमा करने हेतु निर्देश जारी किए गए थे । आपको बता दें कि चांगोटोला क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 50 मकान बारिश के वजह से धराशाई हो गए और दर्जनों किसानों की फसलें बारिश की वजह से बर्बाद हो गई जिसमें अन्नदाता किसान लाचार परेशान और बेबस नजर आ रहा है । 3 विश्व प्रसिद्ध कान्हा राष्र्ट्रीय उद्यान के बफर जोन एवं कोर एरिया के ग्रामीणों को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराने एवं उनकी आय को बढ़ाने के लिए 14 सितंबर को मुक्की स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में कान्हा पार्क के अधिकारियों के साथ बालाघाट जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के फिल्ड डायरेक्टर कृष्णमूर्ति ने बताया कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन में 80 गांव है। इन ग्रामों की वन सुरक्षा समितियों को विकास कार्यों के लिए राशि मिलती है। लेकिन वह केवल विकास कार्यों पर व्यय हो जाती है। इन ग्रामों के ग्रामीणों के लिए रोजगारमूलक गतिविधियां प्रारंभ करने एवं आय का जरिया पैदा करने के लिए अन्य योजनाओं से उन्हें जोड़ने की जरूरत है। 4. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के प्राचार्य डॉ प्रवीण श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले के समस्त संग्रहण केन्द्रों में छात्र संख्या की अधिकता को देखते हुये उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर से बढ़ाकर 18 सितम्बर कर दी गई है। उन्होंने कहा है कि छात्र अनावश्यक परेशान न हों। अपने स्तर से सावधानी लेते हुये उत्तर पुस्तिकायें 18 सितम्बर तक जमा करें। यह तिथि दोनों विश्वविद्यालय (रानीदुर्गावती एवं छिंदवाड़ा ) के लिए जिले के समस्त महाविद्यालयों के समस्त विद्यार्थियों के लिये लागू होगी। 5 बिरसा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम अचानकपूर के दमोह में 15 सिंतबर को पटवारीद्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। जबकि यह भूमि पूर्व से हीउपस्वाथ्य केन्द्र के लिए चिन्हाकित किया गया है जहां पर विगत माह सेअवैध रूप से कब्जा जमाकर निवास कर रहे थे। जिन्हे पटवारी और पुलिस बल केसहयोग से हटाया गया। 6 कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड न 32 मे 23 वर्षीय युवती ने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । हालांकि मृतिका के पास एक सुसाईट नोट पुलिस ने बरामद किया है। जिसमे मृतिका ने दोषी अपने आप को ठहराते है । जानकारी के अनुसार मृतिका पूर्वारंगलानी धमतरी जिले मेंंरहकर बीकाम कर रही थी और कोरोना काल मे वे घर आई हुई थी। 7 कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण से यह महामारी दिनोंदिन विकराल रूप धारण कर रही है, अनेक व्यापारी बंधुओ के परिवार ग्रसित हो रहे हैं। इसे रोकने, उसके बचाव, के लिए सभी व्यापारियों एवं सभी व्यापारी संघटनों के प्रतिनिधियों की एक आम बैठक हरिमंगलं मैरेज लान, बालाघाट में, बुधवार दिनांक 16 सितम्बर को सायं. 4 बजे आयोजित की गयी है। 8 तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम गर्रा में नाले में लगी मोटर को अज्ञात चोरों द्वारा देर रात्रि में चोरी कर लिया था जिसकी रिपोर्ट थाना तिरोड़ी में रेकसिंह बोपचे द्वारा दर्ज करायी गयी थी जिसमे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर ग्राम गर्रा के विजय , अंकित , गौतम , अतुल , नरेन्द्र को पकड़ा गया ।


खबरें और भी हैं