क्षेत्रीय
23-Sep-2019

1 हाइकोर्ट के नए महाधिवक्ता शशांक शेखर ने आज पदभार ग्रहण कर लियाद्य महाधिवक्ता कार्यालय में पहुचे शशांक शेखर का सभी अधिवक्ताओ ने जोरदार स्वागत कियाद्य प्रदेश के 18 वे और सबसे कम उम्र के महाधिवक्ता बनने का गौरव शशांक शेखर को हासिल हुआ हैं, एजी ऑफिस की कमान संभालते ही पूरे जोश के साथ महाधिवक्ता ने अपना काम शुरू कर दिया है और अपने काम करने का तरीका भी सभी शासकीय अधिवक्ताओं को बता दियाद्य शंशाक शेखर ने साथी अधिवक्तों से कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अदालतों में बढ़ रहे मामलों की लंबित संख्या को कम करना हैं इसके लिए महाधिवक्ता कार्यालय से प्रयास किए जाएंगे, कार्यलय की पूरी टीम को इस काम में लगाया जाएगा, 2 बढ़े हुए पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं जबलपुर के मालवीय चौक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान बढ़े हुए पेट्रोल डीजल के दामों का विरोध बैलगाड़ी और हाथ ठेले में बाइक रखकर किया।भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विरोध स्वरूप अपनी यह रैली मालवीय चौक से रसल चौक तक निकाली। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान की सरकार आम जनता को ठगने का काम कर रही है। 3 जबलपुर में ऑल इंडिया ऐजाजी मुशायरे का आयोजन किया गया। आगरा की मशहूर शायरा आज का आरफा शबनम खास महमान रही। इस आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा में मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया सहित विधायक विनय सक्सेना मन्नान फराज, कदीर सोनी, अमीन कुरेशी सहित गणमान्य लोगों ने शिरकत की । ऑल इंडिया मुशायरा में देशभर के 21 शायरों ने अपनी शायरी से लोगों का मन मोह लिया। ऑल इंडिया मुशायरा में जनाब अशोक मिजाज बद्र को शहजादा ए गजल और जनाब इरफान झास्वी को आबरू ए गजल का खिताब दिया तो वही मशहूर शायरा आज का आरफा शबनम को मदर टेरेसा अवार्ड से सम्मानित किया गया।


खबरें और भी हैं