क्षेत्रीय
10-Aug-2020

जहां एक ओर नगरपालिका प्रशासन शहर में किए गए विकास के वादो का ढिंढौरा पीटते हुए जनता से भारी भरकम टेक्स वसुल कर रही है लेकिन आज जनता के घरो मे पानी घुस जाने पर नपा ने साथ देना छोड़ दी। जिसका नजारा बालाघाट जिले मे हुए दो दिनो से तेज बारिश में देखने को मिला । तेज बारिश ने शहर के विकास की पोल खुल गई । वही शहर के चित्रगुप्त नगर, हनुमान चौक, नर्मदा नगर, लहरी नगर,दिनदयाल पुरम कालोनी के वार्डवासियो के घरो में पानी निकासी नही होने के कारण घरो मे पानी भर गया। जबकि एैसा हाल विगत वर्ष मे तात्कालीन कलेक्टर डा राजेश राजौरा को कार्यकाल मे शहर के डूब क्षेत्र में अधिक पानी भर जाने के कारण नाव चलाई गई थी। ठिक उसी तरह का हाल इस बार भी आ गया है। वार्डवासियो का मानना है कि जहां ५ वर्षो तक पार्षद के द्वारा वार्ड मे न पहुचकर किसी तरह से पानी निकासी की व्यवस्था की और न ही नगर पालिका के द्वारा बारिश के पूर्व किसी प्रकार से नाली गहरीकरण और निकासी की व्यवस्था बनाई। बल्कि जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन दोनेा ने मिलकर विकास को छोड़ शहर मे उद्यान बनाने पर ध्यान दिया। जिसका खामियाजा दो दिनो की बारिश मे शहर की जनता भुगत रही है।


खबरें और भी हैं