क्षेत्रीय
05-Aug-2020

राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन से पूरे देश में उत्साह का माहौल रहा । बीजेपी के साथ कांग्रेस ने भी राम मंदिर की भूमि पूजन के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राम दरबार सजाया । जहां पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पूरे विधि विधान के साथ राम दरबार में पूजा पाठ की । इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे । राम मंदिर की भूमि पूजन के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में खासतौर पर विद्युत साज-सज्जा भी की गई और बैंड बाजा के साथ राम धुन बजाई गई । कांग्रेस कार्य़ालय को दीपों से सजाया गया। इस अवसर पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधा ।


खबरें और भी हैं