क्षेत्रीय
29-Jun-2023

जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने लार्डगंज थाना अंतर्गत निवाड़गंज क्षेत्र के बीट प्रभारी एसआई अरविंद सिंह एएसआई श्यामसुंदर तिवारी हवलदार उमेश शुक्ला और सिपाही राजेश यादव को लाइन अटैच कर दिया है। दरअसल मामला 13 जून का है जहां पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि निवाड़गंज क्षेत्र में लंबे समय से सट्टे का अड्डा संचालित किया जा रहा है जानकारी के मुताबिक चारों पुलिसकर्मी की भूमिका संदेह के दायरे में थी। जिसके कारण बीट के चारों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। आषाढ़ शुक्ल अष्टमी से सकल जैन समाज जैन दर्शन का महापर्व अष्टान्हिका की मंगल आराधना कर रहा है।अष्टान्हिका पर्व के चतुर्थ दिवस आषाढ़ शुक्ल दसमी के शुभ दिन अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ जिनालय में मुमुक्षु मण्डल और अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के श्रावकगणों ने प्रतिष्ठाचार्य पण्डितश्री रजनीभाईजी दोशी हिम्मतनगर विधानाचार्य पण्डित अशोकजी जैन उज्जैन और पण्डित ऋषभजी शास्त्री छिन्दवाड़ा के निर्देशन में श्री समयसार महामण्डल विधान की आराधना कर ज्ञायक भगवान आत्मा का गुणगान किया। जबलपुर में पारिवारिक विवाद के कारण बुधवार की देर रात पति ने पत्नी की हत्या कर दी घटना संजीवनी नगर थाना के गंगा नगर की है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति का नाम नंद किशोर विश्वकर्मा है जिसने की अपनी पत्नी सुमन विश्वकर्मा के सिर पर सिलबट्टा मारकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी है। कुर्बानी का पर्व ईदुज्जुहा आज परम्परागत आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया । मुफ्ती ए आजम मप्र मौलाना मुहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने ईद की मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि पर्व को शालीनता और भाईचारे के साथ मनाएं । वहीं सुबह साढ़े 10 बजे रानीताल ईदगाह में शहजादा ए नायबे मुफ्ती ए आजम सूफी जियाउल हक कादरी बुरहानी ने ईद की नमाज अदा कराई। जबलपुर की ओमती पुलिस ने दो सुअरमार बम के साथ एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल शातिर अपराधी दो सुअरमार बम लेकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। जहां मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शातिर आरोपी रसल चौक निवासी अनिराज नायडू उर्फ अन्ना (35) को गिरफ्तार कर लिया है।


खबरें और भी हैं