राष्ट्रीय
15-Oct-2021

(1) सिंघु बॉर्डर पर लटका मिला युवक का शव सिंघु बार्डर पर जहां किसान आंदोलन कर रहे हैं, वहां युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. उसके हाथ काटकर शव को बैरिकेड से लटकाया गया. शव मिलने के बाद से ही सिंघु बार्डर पर हंगामा शुरू हो गया था. आंदोलनकारी शुरुआत में पुलिस को भी मुख्य मंच के पास नहीं जाने दे रहे थे. हालांकि, बाद में कुंडली थाना पुलिस ने शव को उतारा और उसे सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंची (2) नागपुर में दशहरे पर आरएसएस का शस्त्र पूजन आज यानी विजयादशमी के पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ का 96वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर नागपुर में हुए RSS के कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संग स्वयंसेवको के साथ शस्त्र पूजा की | (3) जनसंख्या दर में अंतर के चलते मुस्लिम आबादी बढ़ी - मोहन भावत दशहरे पर नागपुर में आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने अपना संदेश दिया । मोहन भागवत ने कहा कि वर्ष 1951 से 2011 के बीच जनसंख्या वृद्धि दर में भारी अंतर के कारण देश की जनसंख्या में जहां भारत में उत्पन्न मत पंथों के अनुयायियों का अनुपात 88% से घटकर 83.8% रह गया है। वहीं मुस्लिम जनसंख्या का अनुपात 9.8% से बढ़कर 14.24% हो गया है। (4) बंगाल में अब पचास किमी अंदर तक होगा बीएसएफ का एक्शन केंद्र सरकार के मुताबिक़ अब BSF पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र के अंदर 50 किमी तक तलाशी अभियान चला सकेगी। इस नए बदलाव में पश्चिम बंगाल भी आ रहा है। यहां अभी तक BSF बॉर्डर से 15 किमी अंदर तक ऑपरेशन कर सकती थी लेकिन अब 50 किमी तक कर सकती है (5) क्या आज आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे एम एस धोनी ! चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आज केले जाने वाला फाइनल मुकाबला आखिरी हो सकता है। कुछ दिन पहले धोनी ने कहा था कि वो अगले सीजन किस भूमिका में नजर आएंगे ये उनको भी नहीं पता है (6) आशीष मिश्रा से ध्यान हटाया - कपिल सिब्बल क्रूज ड्रग मामले में फसे फिल्म स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस पर कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया है , सिब्बल ने लिखा है की आशीष मिश्रा से ध्यान हटाया (7) पीएम मोदी ने विजयादशमी पर्व की बधाई दी आज विजयादशमी पर्व पर पीएम मोदी ने सभी देशवासीयों को बधाई दी है , आज ही विजयादशमी के मौके पर पीएम मोदी राष्ट्र को सात नई रक्षा कंपनियां समर्पित करेंगे | (8) बीजेपी से हाथ मिलाने को ओमप्रकाश राजभर तैयार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले मांगें पूरी नहीं होने पर मंत्री पद छोड़ योगी सरकार से बाहर हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर से बीजेपी के सहयोगी के रूप में नजर आ सकते हैं (9) बाघम्बरी मठ में फिर विवाद - नए महंत मुकरे उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में बाघम्बरी मठ के पूर्व महंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद नए महंत को भले ही गद्दी मिल गई हो लेकिन विवाद खत्म नहीं हो रहा है , अब मठ के नए महंत बलबीर बाकी संतों से अनिवार्य सलाह मशविरे के लिए सुपर एडवाइजरी बोर्ड बनाने को राजी नहीं हो रहे है | (10) रिलायंस जियो विश्व की दूसरे नंबर टेलीकॉम कंपनी बनी भारत की की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो विश्व में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गयी है। रिलायंस जिओ इस समय 69 हजार करोड़ का रेवेन्यू कमाती है जबकि अगले तीन साल में यह 1 लाख करोड़ का रेवेन्यू कमाने लगेगी।


खबरें और भी हैं