राष्ट्रीय
31-Dec-2019

1. जनरल नरवणे ने 28वें सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को 28वें सेना प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले जनरल रावत ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्हें देश का पहला सीडीएस नियुक्त किया गया है। 2 भारत सीडीएस नियुक्त करने वाला 5वां देश अमेरिका, ब्रिटेन, चीन और फ्रांस के बाद भारत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त करने वाला पांचवा देश बन गया है। सोमवार को जनरल बिपिन रावत को पहला सीडीएस नियुक्त किया गया।वे मंगलवार को सेना प्रमुख के पद से रिटायर हुए। अब बुधवार को जनरल रावत सीडीएस का कार्यभार संभालेंगे। 3 कांग्रेस ने उठाए सी.डी.एस की नियुक्ति पर सवाल जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ बनाए जाने की घोषणा के कुछ ही देर बाद कांग्रेस ने सवाल उठा दिए हैं और इसे श्गलत कदमश् करार दिया है. पंजाब से सांसद और कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट पर लिखा, श्मैं बेहद खेद और जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि सरकार ने सीडीएस के संबंध में बहुत ही गलत कदम उठाया है. 4 किसी भी चुनौती से निपटने के लिए भारतीय सेना तैयार- बिपिन रावत 1 जनवरी 2020 को भारत के पहले सीडीएस के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सेना कोई भी युद्ध लड़ने के लिए बेहतर रूप से तैयार और सुसज्जित है। 5 साल के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार गिरावट पर बंद साल के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ है। बीएसई का सेंसेक्स 305 अंकों की गिरावट के साथ 41,254 पर बंद हुआ है। वही एनएसई के निफ्टी में भी 88 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 12168 पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं