व्यक्तित्व
03-Feb-2020

परम पूज्य आचार्य विद्यासागर जी महाराज के सानिध्य में इंदौर की तिलक नगर में गजरथ समारोह संपन्न हुआ। इंदौर के विभिन्न मंदिरों से जिन भगवानों की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए गजरते स्थल में लाई गई थी आचार्य विद्यासागर ने सूर्य मंत्र देने के पूर्व प्रतिमा का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होने जिन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होनी थी उनको अपने संघ के साथ सूर्य मंत्र देकर मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा की । भगवान के गर्भ जन्म तप कल्याण और निर्माण की क्रिया होने के बाद गजरथ फेरी का आयोजन हुआ , जिसका नेतृत्व आचार्य विद्यासागर जी महाराज और उनके संघ के मुनियों द्वारा किया गया। रथ पर भगवान की मूर्ति विराजित थी , सभी रथों में इंद्र भगवान की मूर्ति लेकर चल रहे थे , इस दृश्य को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। जुलूस में इस बार सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र भठिंडा से आई हुई बैंड पार्टी थी, जिसने आचार्य श्री का मन मोह लिया और उनको खड़ा करके बैंड वादन का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि इन दिनों इंदौर में आचार्य विद्यासागर जी महाराज अपने संघ के साथ विराजमान है। सभी धर्म संप्रदाय के लोग बड़ी संख्या में उनके आशीर्वाद के लिए वहां पर पहुंच रहे हैं । इंदौर पुलिस के अधिकारी और जवान जो इस आयोजन की व्यवस्था देख रहे थे, उन्होंने भी आचार्य विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस विहंगम दृश्य को देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में सभी धर्म समुदाय के श्रद्धालु उपस्थित थे


खबरें और भी हैं