क्षेत्रीय
शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र के ग्राम भडोता में सिंध नदी पर बने रपटे पर ग्रामीण जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं। जहां पर बीती रात्रि को हुई झमाझम बारिश के बाद रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है। इसी बीच लोग यहां पर अपनी जान जोखिम में डालकर इस रपटे को पार कर रहे हैं। इस बीच यहां पर कुछ ग्रामीण ऐसे भी हैं जो दूसरे लोगों की बाइक को कंधे पर रखकर इस रास्ते से पार करा देते हैं और इसके एवज में वह 200 से 300 रुपए लेते हैं। सिंध नदी पर बने इस रपटे पर नदी में पानी बढ़ने के बाद पानी ऊपर से बहने लगता है जिसके कारण ग्रामीण परेशान है। यहां के ग्रामीण कई बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं इसके बाद भी पुल को ऊंचा नहीं किया जा रहा है।