प्रदेश में चारों ओर बिजली कटौती से हाहाकार मचा है यूरिया का संकट है और शिवराज सिंह मामा चेन की बंसी बजा रहे हैं। यह बात क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने देवी विद्युत वितरण कंपनी के सब स्टेशन पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान परेशान हैं क़र्ज़ के बोझ से दबा हुआ है ऐसा कोई किसान नहीं जिसके ऊपर देनदारियां ना हो इस बार प्रकृति ने मौका दिया था। धान मक्का और उड़द की बहुत अच्छी फसलें थी बड़ी उम्मीद थी कि किसानों ने सपने सजाए हुए थे। लेकिन बारिश न होने से किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं। हंसी गायब है कहीं ना कहीं परेशानी का भाव दिखाई दे रहा है। हमें उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री घोषणा करेंगे किसानों को खराब हो चुकी फसलों का ₹40 हजार हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा की मांग पूरी करेंगे। लेकिन आज दिनांक तक ऐसा आदेश जारी नहीं हो सका जिससे शिवराज मामा का किसान विरोधी चेहरा दिखाई देता है। इसके बाद विभिन्न 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार आरके चौधरी को सोपा गया।