छिंदवाड़ा वासियों को अक्षित होंडा मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों से एक और नई सौगात दी है गुरुवार को छिंदवाड़ा आए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सांसद नकुल नाथ के साथ रिबन काटकर अक्षित होंडा के सिवनी रोड के कुंडी पुरा के पास नए अत्याधुनिक शोरूम का शुभारंभ किया इस अवसर पर उन्होंने होंडा की नई एक्टिवा 6G लांच की साथी अक्षित होंडा के उपहार योजना का ड्रा भी निकाला जॉनी जिले भर के 51 लकि उपभोक्ताओं को उपहार प्रदान किए कार के लकी विजेता परासिया निवासी शिवम कुमार कराटे बने वही होंडा शाइन खेरवाड़ा निवासी राम साइ कर को मिली मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगातार हो रही प्रगति पर खुशी व्यक्त करते हुए होंडा शोरूम के संचालक अंशुल गोयल अक्षित गोयल हैप्पी गोयल अनिल गोयल सहित गोयल परिवार को शुभकामनाएं दी इस होंडा कंपनी के नवनीत कौशल और प्रशांत सेनानी विशेष रूप से उपस्थित रहे