क्षेत्रीय
31-Aug-2019

1 सरप्लस पावर स्टेट मध्यप्रदेश में किसानों को सिंचाई के लिए सिर्फ रात में बिजली दिए जाने पर आज जबलपुर में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा... जबलपुर में सिंचाई के लिए रात में बिजली दिए जाने का विरोध जताते हुए किसानों ने आज प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रियव्रत सिंह का घेराव कर दिया... ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह आज जबलपुर के सर्किट हाऊस में मौजूद थे जहां पहुंचे किसानों ने जमकर नारेबाजी की... हांलांकि ऊर्जामंत्री प्रियव्रत सिंह ने आगे बढ़कर किसानों से लंबी मुलाकात की और किसानों को पहले की तरह दिन में 6 घण्टे जबकि रात में 4 घण्टे बिजली देने के आदेश जारी कर दिए... दरअसल हाल ही में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जिले में सिंचाई के लिए दी जाने वाली बिजली को दो शिफ्ट्स में बांट दिया था जिसके तहत किसानों को आधे माह दिन में जबकि आधे माह रात में बिजली दी जा रही थी... किसानों ने रात में बिजली दिए जाने को अपना मज़ाक बताते हुए ऊर्जामंत्री प्रियव्रत सिंह से मुलाकात की 2 इधर किसानों को कम से कम 12 घण्टे बिजली दिए जाने की मांग पर ऊर्जामंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने वचनपत्र के इस वादे को निभाने के लिए तकनीकि काम कर रही है और जल्द ही किसानों को कम से कम 12 घण्टे बिजली दी जाएगी.... वहीं जबलपुर के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने किसानों को बकाया भुगतान और गेहूं खरीदी पर 160 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस भी जल्द से जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया है... प्रियव्रत सिंह से मुलाकात के बाद किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों की सभी समस्याएं एक माह के भीतर नहीं सुधारी जाती हैं तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे 3 जबलपुर संभाग के विकास कार्यो की समीक्षा के लिए शहर पहुॅचे प्रदेश के मुख्य सचिव एस आर मोहंती सौजन्य भेंट के लिए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से उनके आवास पर मिले। इस दौरान शहर के औद्योगिक और समाजिक संगठनो से जुड़े पदाधिकारियो ने भी शहर विकास को लेकर मुख्य सचिव से चर्चा कर शहर के सर्वांगीण विकास के लिए ज़रूरतो पर ध्यान आकर्षित कराया। सौजन्य भेंट के दौरान शहर के विकास की दिषा मे एक मांग पत्र भी राज्यसभा सांसद की ओर से मुख्य सचिव को दिया गया तकि विकास की रफ्तार मे जबलपुर अग्रसर हो सके। करीब आधे घंटे की इस मुलाकात मे जबलपुर मे डिफेंस क्लस्टर , लाॅजिस्टिक पाॅर्क हर्बल मंडी बनाने की दिशा मे मांग की है।


खबरें और भी हैं