क्षेत्रीय
22-Nov-2019

1 5 स्टार रेटिंग के लिए नगर निगम ने कार्यालय से लेकर मैदानी स्तर तक की तैयारी शुरू कर दी है , शुक्रवार को सभाकक्ष में बैठक लेते हुए स्वच्छता नोडल अधिकारी शिवेंद्र ठाकुर ने सभी इंजीनियर एवं सफाई मित्रों को फाइव स्टार के पैरामीटर की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि फाइव स्टार रेटिंग के लिए कचरा कलेक्शन वाहनों में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डलना चाहिए इसके प्रमाण भी फोटो के रूप में अपने पास रखें साथ ही रजिस्टर में वार्ड वासियों से हस्ताक्षर करवाएं आपको बता दें कि इस बार नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में फाइव स्टार रेटिंग के लिए दावा कर रहा है जिसके लिए मैदानी स्तर की तैयारियां शुरू कर दी गई 2 छिंदवाड़ा में जल्द ही हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी. जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट बनाने के लिए 250 हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर ली है.छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ की पहल पर छिंदवाड़ा जिले में जल्द ही हवाई सेवाएं शुरू हो जायेंगी. इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निर्देश जारी कर दिए हैं जिस के बाद जिला प्रशासन ने छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट बनाने के लिए 250 हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर ली है. जिला प्रशासन ने हवाई पट्टी के पास से ही 3 गांव जिसमें खुनाझिर खुर्द तिकाड़ी, और तिवड़ा कामथ गांव की 250 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की हैछिंदवाड़ा कलेक्टर ने मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री को पत्र लिखा है. जिसमें चिन्हित जमीन पर नया एयरपोर्ट बनाने के लिए मध्य प्रदेश विमानन विभाग से जल्द संपर्क कर एयरपोर्ट बनाने की अनुमति लेकर जिला प्रशासन को सूचित करने के निर्देश दिए है। 3 जनपद शिक्षा केंद्र मोहखेड़ अंतर्गत सावरी संकुल केंद्र के शासकीय प्राथमिक शाला पौनारढाना में विकासखंड अकादमिक समन्वयक अरविंद भट्ट ने मॉनिटरिंग के दौरान स्कूल बंद पाये जाने पर बच्चों की प्रार्थना करवाई,स्कूल में पदस्थ दोनों शिक्षक प्रभारी प्रधान पाठक एम.पी.चौरिया एवं प्राथमिक शिक्षक देवीराम करपेति बिना किसी पूर्व सूचना के संस्था से नदारद पाए गए स्कूल में ताला लटका हुआ था बच्चे खेल रहे थेसहायक संचालक एम.एल.शर्मा एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक शशि कुमार वाहने द्वारा दोनों लापरवाह शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है 4 छिंदवाड़ा से नागपुर के बीच चलने वाली ब्रॉड गेज ट्रेन जल्दी दौड़ने की स्थिति में आ गई है पहली बार सवारी डिब्बों को लेकर नागपुर रेलवे का इंजन इतवारी से भंडारकुंड तक पहुंचा सुबह 7 बजे इतवारी से निकला इंजन 11 भिमाल गोंदी पहुंचा जहां भिमाल गोंदी से भंडारकुंड के बीच स्पीड ट्रायल एवं पैरामीटर रीडिंग की गई रेलवे सलाहकारों ने बताया कि यह ट्रायल सफल रहा अब रिपोर्ट सीआरएस को भेजी जाएगी जिसके बाद जल्दी सीआरएस होगा


खबरें और भी हैं