वैश्विक बाजारों से नकारात्मक रुझान मिलने और विदेशी फंड के बाहर जाने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बिकवाली देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 300.06 अंक नीचे 37734.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.86 फीसदी (96.90 अंक) की गिरावट के साथ 11153.65 के स्तर पर बंद हुआ। आज टाटा मोटर्स ने गुजरात की सनंद यूनिट से 3 लाखवीं टियागो बनाकर निकाली है। टियागो गाड़ी 2016 में लॉन्च हुई थी। टाटा मोटर्स की टियागो कार ना सिर्फ कई अवॉर्ड जीत चुकी है, बल्कि अगस्त 2018 में यह सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार भी बनी थी। इसी साल की शुरुआत में कंपनी ने बीएस6 इंजन वाली टियागो कार भी लॉन्च की है। इसे सेफ्टी रेटिंग में ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से 4 स्टार मिले हैं। सेफ्टी की बात करें तो इस कार में ड्युअल एयरबैग हैं, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है औरर साथ ही कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन है। इसके अलावा भी कार में कई फीचर्स हैं, जिसके चलते लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। अपने सेगमेंट में टियागो सबसे अधिक सुरक्षित कार है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि ब्याज दरों में कटौती के बावजूद निवेश नहीं बढ़ा जबकि बैंकों की तरफ से कटौती का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के 47वें राष्ट्रीय प्रबंधन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि इस साल क्रेडिट ग्रोथ की दर सुस्त रही है, क्योंकि पूंजीगत व्यय सामान्य रफ्तार से नहीं हो रहा है। सेबी चेयरमैन अजय त्यागी ने मंगलवार को मल्टीकैप म्यूचुअल फंड के बारे में स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि निवेश हमेशा निवेशकों के हित में होना चाहिए। सेबी किसी को भी स्मॉल कैप में निवेश करने के लिए मजबूर नहीं कर रही है। मल्टीकैप म्यूचुअल फंड योजनाओं को अपने नाम के मुताबिक होना चाहिए। इसका मतलब निवेशकों को स्कीम के तहत किए जानेवाले निवेश की सही जानकारी होनी चाहिए। सेबी चेयरमैन एंफी की 25 वीं एजीएम में बोल रहे थे। आईपीओ बाजार की चल रही धूम जारी है। कल खुले दो आईपीओ में से केमकॉन स्पेशियालिटी केमिकल का आईपीओ दूसरे दिन दोपहर तक 8.52 गुना भर गया। जबकि कैम्स का इश्यू 1.33 गुना भरा। एंजल ब्रोकिंग का आईपीओ 35 प्रतिशत भरा है। मजे की बात यह है कि तीनों आईपीओ में रिटेल का हिस्सा अच्छा खासा भर रहा है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक केमकॉन स्पेशियालिटी के आईपीओ में रिटेल का हिस्सा दूसरे दिन दोपहर तक 16.11 गुना भर गया। भारत, चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक करने की तैयारी में है। सरकार जल्द ही भारत में बिजनेस कर रही चीनी फिनटेक कंपनियों पर बैन लगा सकती है। इसके लिए सरकार डेटा और प्राइवेसी उल्लंघनों के लिए इन कंपनियों की जांच करने वाली है। इससे पहले सरकार ने 224 चीनी मोबाइल ऐप को बैन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया नेटवर्कों पर डेटा शेयर करने के मुकाबले फिनटेक एप्स पर डेटा साझा करना ज्यादा रिस्की है। क्योंकि इसमें ऐप यूजर्स का सेंसेटिव फाइनेंशियल डेटा को शामिल किया जाता है। इसमें कर्ज या अन्य फाइनेंशियल सर्विस के दौरान यूजर्स अपना आधार कार्ड नंबर, इनकम टैक्स डिटेल जैसी अन्य जानकारियां साझा करते हैं। टेलीकॉम कंपनियों को 31 मार्च से पहले एजीआर की रकम का 10 प्रतिशत का पेमेंट करना होगा। भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित अन्य टेलीकॉम कंपनियों को यह पेमेंट करना होगा। टेलीकॉम विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। टेलीकॉम कंपनियों पर कुल 1.47 लाख करोड़ रुपए का एजीआर बकाया है। बता दें कि हाल में सुप्रीम कोर्ट ने इन टेलीकॉम कंपनियों को एजीआर बकाया का पेमेंट करने के लिए दस साल का समय दिया है। टेलीकॉम विभाग (डीओटी) के सूत्रों ने बताया कि भले ही किसी कंपनी ने इस साल एजीआर बकाये के कुछ हिस्से का भुगतान किया हो, तब भी उन पर बकाए एजीआर का 10 प्रतिशत का भुगतान 31 मार्च से पहले करना होगा। भारतीय रेलवे ने 44 वंदे भारत ट्रेन सेटों के निर्माण के लिए फिर से टेंडर मंगाया है। सोमवार को रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सेमी हाईस्पीड ट्रेनों के लिए जारी किए गए नए टेंडर में घरेलू निर्माताओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके जरिए सरकार महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया परियोजना को बढ़ावा देना चाहती है। यह कदम 44 वंदे भारत ट्रेन सेटों के निर्माण के टेंडर को रद्द करने के लगभग एक महीने बाद सामने आया है। नीति आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया का कहना है कि भारत को भविष्य में 7 फीसदी ग्रोथ रेट के लिए वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज और कम ब्याज दरों की जरूरत है। इसके अलावा बैंकों का तेजी से री-कैपिटलाइजेशन और कुछ पीएसयू का प्राइवेटाइजेशन किया जाए। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) की ओर से सोमवार को आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में पनगढ़िया ने कहा कि कोविड-19 के कारण अप्रैल-जून के बीच भारत को 125 बिलियन डॉलर करीब 9 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था 7 फीसदी से ज्यादा की दर से ग्रोथ करेगी। चीन के मुकाबले भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत को बताने वाली दो खबरें सोमवार को एक साथ आईं। एक तो कई साल बाद -वहां से होने वाले आयात के मुकाबले ज्यादा किया है। दूसरा, इस कारोबारी साल के पहले पांच महीने (अप्रैल-अगस्त) में चीन से हुए सभी प्रकार के आयात में कुल 27.63 फीसदी की गिरावट आई है।