1. शोभापुर इलाके में ऑटो ड्राइवर को बेरहमी से पीटने वाला मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ गुड़ी महाराज को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी यहां से नेपाल भागने की फिराक में था। गुड़ी पर जबलपुर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसलिए उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।उधर, पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद अभिषेक का धनी की कुटिया से जुलूस निकाला है। पुलिस ने अभिषेक और उसके सह आरोपी चंदन सिंह पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। चंदन अभी फरार है। 2. कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार 15 अक्टूबर को 85 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 681सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 78 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 85 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 10 हजार 960 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 91.25 प्रतिशत हो गया है । अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 91.25 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक बीते चैबीस घण्टे के दौरान आये 78 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 12 हजार 010 हो गई है । 3. कोरोना को देखते हुये शहर के प्रमुख और प्राचीन देवी मंदिरों के ऑनलाईन दर्शन कराने की प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई लिंक से सिविक सेंटर स्थित माँ बगलामुखी मन्दिर भी जुड़ गया है । श्रद्धालु और भक्तगण अब माँ बगलामुखी के लाइव दर्शन कर सकेंगे । जल्दी ही सदर स्थित काली मंदिर के तथा करमचन्द चैक स्थित सिटी बंगाली क्लब में स्थापित की जा रही माँ दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन भी संस्कारधानी सहित देश विदेश में बसे भक्त कर सकेंगे । कोरोना के संक्रमण से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की पहल पर आदिशक्ति माँ दुर्गा की आराधना के नौ दिवसीय पर्व पर शुरू की गई ऑनलाईन दर्शन की इस व्यवस्था से तेवर स्थित माँ त्रिपुर सुंदरी के मंदिर, हनुमानताल स्थित बूढ़ी खेरमाई और बड़ी खेरमाई मन्दिर, राईट टॉउन में मानस भवन के समीप स्थित छोटी खेरमाई मन्दिर को पहले ही जोड़ा जा चुका है। 4. यूपी के हाथरस में घटित बलात्कार और हत्या की घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। जबलपुर में इस कांड को लेकर तीखी प्रतिक्रिया है। आज शहर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और पीडि़ता के परिवार को तत्काल न्याय दिलाने की मांग की। 5. पुलिस महकमा कोरोना से संक्रमित हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के इलाज में कोई कोताही नही चाहता। इसे ध्यान में रखते हुए जबलपुर रेंज के आईजी भगवत सिंह चैहान ने संक्रमित पुलिस कर्मियों से फोन में बात की। आईजी चैहान ने उनके इलाज के सम्बंध में जहां जानकारी ली वहीं उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। गौरतलब है कि जबलपुर जोन के सभी जिलों में इस वक्त 12 पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित हैं जिनका अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सीजेआई बोबडे का आगमन कल 6. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे का 17 अक्टूबर को जबलपुर आगमन हो रहा है। सीजेआई को मध्य प्रदेश में राजकीय अतिथि का दर्जा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीजेआई श्री बोबडे 17 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे विमान से जबलपुर पहुँचेंगे, वे शाम को नर्मदा महाआरती में शामिल होंगे। गौरतलब है कि सीजेआई श्री बोबडे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं। 7 स्मार्ट सिटी लिमिटेड जबलपुर वर्ष 2018 में शुरू किये स्मार्ट क्लास के प्रोजेक्ट को अब बदली व्यवस्था में ऑन लाइन के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। स्मार्ट क्लासें लगातार लगाई जा रहीं और इनमें पढने वाले बच्चों को लाभ मिल रहा है। 8. जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक के बाहर बने रेलवे के सीनियर इंस्टीट्यूट के चुनाव की तिथि बार-बार बढ़ाने से मजदूर संघ के पदाधिकारी नाराज हो गए। उन्होंने एडीआरएम और सीनियर डीपीओ के चैंबर के बाहर प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की। उनका कहना था कि चुनाव तिथि एक बार तय कर दी गई तो बार-बार इसे बदला क्यों जा रहा है। 9. संजीवनी नगर थानांतर्गत गुरुवार शाम 13 वर्षीय बालक का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। फिरौती के लिए स्वजनों के मोबाइल पर आए कॉल में राशि कब और कहां देना है इसकी जानकारी आरोपितों ने नहीं दी है। इसके बाद से मोबाइल नंबर लगातार बंद मिल रहा है। स्वजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की तलाश में टीमें लगाई हुई हैं। 10. कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस- कानपुर सेंट्रल के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन से होकर चलेगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जबलपुर, श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा कानपुर-लोकमान्य तिलक के बीच सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन 12-12 ट्रिप के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है.रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में फतेहपुर, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में चलने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा, जैसे मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन आदि नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. 11 जबलपुर में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है, लेकिन थोड़ी सी भी असावधानी से कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है. इसलिए संस्कारधानी की परंपरा के अनुरुप इस साल नवरात्रि, दशहरा और मिलाद-उन-नबी का त्यौहार कोरोना प्रोटोकॉल के दायरे में रहकर हर्षोल्लास से मनाया जायेगा. यह निर्णय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में सर्वानुमति से लिया गया.कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने की. बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम के आयुक्त अनूप कुमार सिंह सभी अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा शांति समिति के सदस्य इस बैठक में मौजूद थे