गढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कंदला में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 3 बजे पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने दलम की एरिया कमांडर और गार्ड रहीं दो बड़ी महिला नक्सलियों को मार गिराया। दोनों पर १४-१४ लाख रुपए का इनाम घोषित था। बीते साल भी पुलिस ने 6 नक्सलियों को मार गिराया था। अखंडता और आपसी भाईचारे का प्रतीक ईद उल फितर का पर्व शनिवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसील और ग्रामीण अंचलों में मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा धार्मिक मान्यता के अनुरूप धूमधाम से हर्षाोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा कर अल्लाह से अमन चैन और सुख समृद्धि की कामना की गई। शहर मुख्यालय के महामृत्युंजय घाट से डेंजर रोड आमाघाट के समीप जंगल में एक पेड़ पर 29 वर्षीय युवक की फांसी पर लटकी लाश देखी गई। जिसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक सुकतरा थाना बिरसा हाल मुकाम वार्ड नंबर 32 प्रभुत्तम नगर निवासी डिलेश पिता हेमेन्द्र टेंभरे का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है । पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है। आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन वारासिवनी विधानसभा में आम्बेडकर भवन में आयोजित सामूहिक विवाह में शामिल हुए जहां 304 जोड़ों का धार्मिक रीति-रिवाज से संपन्न हुआ । इसके बाद बिसेन और निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल द्वारा नगर के गोलीबारी चौक पर जनपद निधि के 1.01 करोड़ की लागत से निर्मित जनपद पंचायत शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और 15 वाँ वित्त आयोग से 21 लाख की लगत से निर्मित नवीन सभाकक्ष का लोकार्पण किया। लालबर्रा से बालाघाट हाईवे मार्ग पर मानपुर में तेज तूफान की वजह से एक विशालकाय जामुन का पेड़ अचानक रोड पर गिर गया जिसकी वजह से आवागमन बुरी तरह बाधित हो गया और वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस घटना की सूचना मिलने पर तत्काल लालबर्रा पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर रोड पर गिरे पेड़ को पेड़ हटाने का कार्य शुरू किया गया और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को रोड से हटाया गया।